दुनिया में कई शहर हैं जो अपनी अनोखी खासियतों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन रूस का कजान शहर अपने तरीके से एक अनोखी पहचान रखता है. दरअसल जहां दुनियाभर में हर जगह कार एक जरुरी आवागमन का साधन बन गई है वहीं इस शहर में कारों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. यहां के लोग भी इसके आदी हैं और वो कार पर प्रतिबंध के बाद भी खुश हैं.


यह भी पढ़ें: दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में कितनी कम है न्यूनतम मजदूरी? आंकड़े देखकर सिर पकड़ लेंगे आप


कहां है कजान?


कज़ान, रूस की राजधानी मसान के पूर्व में स्थित, ततारस्तान की राजधानी है. यह शहर अपनी खास सांस्कृतिक धरोहर, विविधता और आधुनिक जीवनशैली के लिए जाना जाता है. कज़ान में ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ आधुनिक संरचनाएं भी हैं, जो इसे एक जीवंत शहर बनाती हैं.


हाल ही में कज़ान ने शहर की सड़कों पर कारों की संख्या को कम करने के लिए एक पहल शुरू की, जिसका उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है. साथ ही कजान में कारों पर बैन का मुख्य कारण है जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण. यहां की सरकार ने महसूस किया कि बढ़ती ट्रैफिक समस्या और वायु प्रदूषण शहर के निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है. इसके परिणामस्वरूप कजान ने कारों पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है और इसका विकल्प जन परिवहन और साइकलिंग को बढ़ावा देना भी है.


यह भी पढ़ें: धरती ही नहीं बल्कि इस ग्रह पर भी आते हैं आते रहते हैं भूकंप, जानिए कितना है अलग  


लोग कैसे काटते हैं जीवन?


कज़ान में कारों के बिना जीवन का एक नया रूप सामने आया है. यहां सड़कों पर लोगों का ज्यादा चलना, साइकल चलाना और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ गया है. साथ ही यहां ट्राम, बस और मेट्रो सेवाएं भी ज्यादा आसान और प्रभावी हो गई हैं, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के हर जगह जा सकते हैं.


वहीं शहर के लोगों ने भी इस बदलाव का स्वागत किया है. अब यहां लोग अपने रोजमर्रा के जीवन में ज्यादा सक्रिय हैं. स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ, यह जीवनशैली शहर की जीवन गुणवत्ता को भी बेहतर बनाने में मदद कर रही है. कजान को देखते हुए पेरिस, कोपेनहेगन और बर्लिन ने भी अपने शहरों में कारों की संख्या को कम करने के लिए कदम उठाए हैं.                                  


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बनती है ये 'पत्थर की रोटी', खूब चाव से खाते हैं लोग