दुनिया में आज भी कई ऐसी जगह हैं, जो शहर के भीड़ और प्रदूषण से बिल्कुल दूर है. इन जगहों पर लोग साइकिल और पैदल यात्रा को प्राथमिकता देते हैं. आज हम आपको दुनिया के ऐसे शहरों के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर प्रदूषण का स्तर बिल्कुल जीरो है. इतना ही नहीं इन शहरों में गाड़िया भी नहीं चलती हैं. जानिए क्या है इन साफ-सुथरे प्रदूषण रहित शहरों का नाम...


भारत में कौन सी जगह?


बता दें कि भारत में भी एक ऐसी जगह है, जहां पर गाड़ियां नहीं चलती हैं. इतना ही नहीं यहां पर प्रदूषण का स्तर भी बहुत कम है. 


महाराष्ट्र में स्थित माथेरान भारत का एक इकलौता जगह हैं, जहां पर आपको कार या गाड़ियां नहीं चलती हैं. शांति और सुंदरता से भरा हरी-भरी हरियाली में स्थित यह हिल स्टेशन एशिया में एकलौता है. यहां पर कारों पर प्रतिबंध है. इस कारण टूरिस्टों को पैदल, घोड़े पर या सदियों पुरानी टॉय ट्रेन से इसके सुरम्य मनोहक जगहों के देखने का मौका मिलता है. गाड़ियों के नहीं चलने के कारण यहां पर आपको प्रदूषण का स्तर पर लगभग जीरो दिखता है. 


इटली में स्थित ‘वेनिस’ अपने कैनालों या बैक वाटर के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. वेनिस में कार और गाड़ियां तो बिलकुल ही नहीं दिखाई देती हैं. उनकी जगह नावों ने ले ली है और परिवहन का प्राथमिक साधन पैदल यात्रा है. शहर के जलमार्गों और संकरी गलियों के जटिल नेटवर्क से गुजरते हुए, टूरिस्ट इसके मनोरम और समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति में डूब जाते हैं. बता दें कि ग्रैंड कैनाल के किनारे ‘गोंडोला’ सवारी से लेकर अपनी प्राचीन सड़कों पर इत्मीनान से टहलने तक वेनिस एक जादुई अनुभव प्रदान करता है. यहां का हर कोना-कोना एक नए आनंद की अनुभूति देता है.


अमेरिका का ‘मैकिनैक’ द्वीप बाकी के शहरों से बिल्कुल अलग है. मिशिगन के लेक ह्यूरन में स्थित यह मैकिनैक द्वीप अपने शाश्वत आकर्षण और कार-मुक्त वातावरण से लोगों के काफी आकर्षित करता है. इस रमणीय द्वीप पर साइकिल और घोड़ा-गाड़ी का बोलबाला है, जहां कारों या किसी भी प्रकार के गाड़ियों की अनुपस्थिति आधुनिक दुनिया से एक शांतिपूर्ण दूरी बनाती है. 


नीदरलैंड्स का ‘गिएथूर्न’ को यूरोप में उत्तर का ‘वेनिस’ कहा जाता है. यहां का मनमोहक जलमार्ग और कार मुक्त सड़कें टूरिस्टों को आकर्षित करता है. इतना ही नहीं कारों को खड़ा करने के लिए कोई सड़क भी नहीं है. यह गांव परिवहन के लिए पूरी तरह से नावों पर निर्भर है. पर्यटक गांव की शांत कैनालों से इत्मीनान से नाव की सवारी कर सकते हैं. 


ग्रीस की ‘हाइड्रा’ शहर अपनी शांति और सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां के लोग खच्चरों को प्राथमिकता देते हैं. इस द्वीप की पथरीली सड़कों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों पर खच्चर ही साधन है. 


सेशेल्स द्विप का ‘ला डिग्यू’ टापू भी कार और गाड़ियों से मुक्त है. यहां पर आपको चारों तरफ शांति की अनुभूति होती है. इतना ही नहीं ला डिग्यू को साइकिल द्वीप के रूप में जाना जाता है. टूरिस्ट इसके प्राचीन समुद्र तटों, हरे-भरे जंगलों और सुंदर तटीय रास्तों को पार करते हुए इसका आनंद ले सकते हैं. द्वीप पर बहुत ही कम गाड़ियां मौजूद हैं, इसका उपयोग बहुत जरूरी काम के लिए होता है.