भारत में इस जगह सबसे सस्ते मिलते हैं काजू-बादाम, दाम सुन उड़ जाएंगे होश
Cheapest Dry Fruits Market: हजार रुपये या उससे ज्यादा कीमत पर मिलने वाले काजू-बादाम भारत में एक जगह पर रद्दी के भाव में मिलते हैं. चलिए जानते हैं वो कौनसी जगह है.
हम सभी को पता है कि सेहत के लिए सूखे मेवे कितने फायदेमंद होते हैं. यदि किसी व्यक्ति को कमजोरी हो या उसकी आंखों की रोशनी बढ़ानी हो या फिर याददाश्त तेज करनी हो, ये मेवे इन सभी चीजों में बहुत लाभादायक होते हैं. हालांकि इनकी कीमत के चलते हर किसी को इन्हें खरीदना मुश्किल होता है. ऐसे में क्या आप एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं जहां आमतौर पर 1000 रुपये किलो में मिलनेे वाले काजू-बादाम 30 से 40 रुपए किलो में मिल जाते हैं.
यहां है सबसे सस्ती ड्राय फ्रूट मार्केट
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में सबसे सस्ता ड्राय फ्रूट भारत के झारखंड में मिलता है. झारखंड के जामताड़ा को काजू की नगरी भी कहा जाता हैै. दरअसल झारखंड मेें बड़ी मात्रा में काजू की खेती होती है. यहां हर साल हजारों टन काजू पैदा होता है. यहां ड्रायफ्रूट्स कौड़ियों के भाव में मिल जाता है.
क्या है काजू बादाम की कीमत
यूं तो भारतीय बाजारों में काजू की कीमत लगभग 900 रुपए से 1000 रुपए किलो में है, लेकिन जामताडा में काजू-बादाम सड़क किनारे आसानी से लोग काजू-बादाम बेेचते हुए मिल जाएंगे. जिनकी कीमत 30 से 40 रुपए किलो होती है.
किसान नहीं निकाल पाते मुनाफा?
झारखंड के जामताड़ा के अलावा दुमका और संथाल परगना प्रमंडल में भी काजू की खेती होती है. जामताड़ा के गांव नाला में लगभग 50 एकड़ जमीन में काजू की खेती होती है. हालांकि यहां किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है. वहीं यहां प्रोसेसिंग प्लांट भी नहीं है, यही वजह है यहां ग्रामीणों को खेती से ज्यादा मुनाफा नहीं हो पाता है. वहीं यहां बागानों में काम करने वाले लोग भी सस्ते दामों पर काजू बेच देते हैं. जिससे आमजन को तो फायदा मिल जाता है, लेकिन किसानों को ज्यादा फायदा नहीं मिलता.