अपनी बिल्ली को घर को पर आप कितनी देर अकेला छोड़ सकते हैं? ये है जवाब
अगर आप अपनी पालतू बिल्ली को ज्यादा समय तक अकेला छोड़ते हैं तो यह आपकी बिल्ली के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में आपकी बिल्ली डिप्रेशन में जा सकती है.
![अपनी बिल्ली को घर को पर आप कितनी देर अकेला छोड़ सकते हैं? ये है जवाब Cat Facts How long can you leave your cat alone at home Here is the answer अपनी बिल्ली को घर को पर आप कितनी देर अकेला छोड़ सकते हैं? ये है जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/f70c1718ccc7ba70e65b4b3af24c60da1720883088519617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत समेत दुनियाभर में बिल्लियों को पालने का चलन बढ़ा है. लोग बिल्लियों का पालते हैं ताकि उनकी क्यूट हरकतें देखकर उनका स्ट्रेस दूर हो सके. हालांकि, बड़े शहरों में जहां रहने वाले ज्यादातर लोग नौकरी करते हैं, उनके लिए अपनी पालतू बिल्ली को घर पर अकेला छोड़कर नौकरी पर जाना किसी चुनौती से कम नहीं है. अब सवाल उठता है कि आखिर आप कितनी देर तक अपनी बिल्ली को घर पर अकेला छोड़ सकते हैं. चलिए आज आपको इसी सवाल का जवाब एक्सपर्ट के माध्यम से देते हैं.
बिल्लियों को पालने का चलन कैसे बढ़ा
आप इंस्टाग्राम खोलकर देख लीजिए पालतू बिल्लियों के वीडियो से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पटा पड़ा है. अब सवाल उठता है कि आखिर बीते कुंछ वर्षों में कुत्तों के मुकाबले बिल्लियों को पालने का चलन क्यों बढ़ा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इसकी कई वजहें हैं. जैसे- बिल्लियां छोटी होती हैं, इस वजह से इनकी मेंटेनेंस कम है. वहीं बिल्लियां कुत्तों के मुकाबले खुद को ज्यादा साफ सफाई से रखती हैं. इसके साथ ही बिल्लियों की हरकतें कुत्तों के मुकाबले ज्यादा क्यूट लगती हैं.
वहीं जो लोग शहरों में रहते हैं, जिनके पास रहने के लिए ज्यादा स्पेस नहीं और उन्हें एक पेट भी चाहिए तो वो कुत्तों के मुकाबले बिल्लियों को पसंद करते हैं. क्योंकि बिल्लियां कम जगह में एडजस्ट कर लेती हैं और उन्हें सोसाइटी में रखने पर कोई दिक्कत भी नहीं होती. इस वजह से भी लोग आज के समय में बिल्लियां ज्यादा पाल रहे हैं.
घर में बिल्ली को कितनी देर छोड़ सकते हैं
मेंटल फ्लॉस की रिपोर्ट के अनुसार, बिल्लियों पर रिसर्च करने वाले माइकल थॉमसन कहते हैं कि आप अपनी पालतू बिल्ली को घर पर ज्यादा से ज्यादा 24 से 48 घंटे तक ही छोड़ सकते हैं. अगर आप अपनी पालतू बिल्ली को इससे ज्यादा समय तक अकेला छोड़ते हैं तो यह आपकी बिल्ली के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में आपकी बिल्ली डिप्रेशन में जा सकती है. इसलिए अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो कोशिश करें कि अपनी बिल्ली को साथ ले जाएं, क्योंकि मालिक के बिना बिल्लियां अकेला महसूस करती हैं.
ये भी पढ़ें: प्रेशर कुकर से बच्ची हुई घायल, जानिए कब-कब खाना बनाने का ये आसान साधन बन जाता है बम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)