Self Deport Immigrants: इस देश से सबसे ज्यादा सेल्फ डिपोर्ट होते हैं लोग, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Self Deport Immigrants: अमेरिका ने अपने नए कानून को तहत वहां अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को उनके देश लौट जाने के लिए नियम बनाया है. इतना ही नहीं कुछ प्रवासियों को तो अमेरिका ने खुद उनके देश भेज दिया है.

Self Deport Immigrants: जब से ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तब से वो ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. हालांकि उनके कुछ फैसले लोगों को ठीक नहीं लग रहे हैं, लेकिन ट्रंप का मानना है कि वो देशहित में ऐसा कर रहे हैं. हाल ही में अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग यानि डीएचएस ने एक नया मोबाइल एप, CBP Home लॉन्च किया है. इसमें अमेरिका में रहने वाले अन-डॉक्यूमेंटेड लोगों के लिए सेल्फ डिपोर्ट (स्व-निर्वासन) की सुविधा दी गई है. यानि कि अगर आप अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं और चाहते हैं कि वो देश आपको हाथों हथकड़ी डालकर धक्के मारकर न निकाल दे, तो खुद से अपने देश चले जाइए.
रंजनी श्रीनिवासन ने किया सेल्फ डिपोर्ट
हाल ही में अमेरिका में रह रही रंजनी श्रीनिवासन ने 11 मार्च को सीबीपी होम एप का इस्तेमाल करके खुद को सेल्फ डिपोर्ट कर लिया है. रंजनी श्रीनिवासन F-1 स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका गई थीं. लेकिन फिलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने से उनका वीजा 5 मार्च को रद्द कर दिया गया था. इस वजह से उनको सेल्फ डिपोर्ट होना पड़ा.
अमेरिका समेत अन्य देशों में प्रवासियों की संख्या
इन सबके बीच अब सवाल उठता है कि आखिर वो कौन सा देश है जहां से सबसे ज्यादा लोग सेल्फ डिपोर्ट होते हैं. दरअसल ऐसी कोई लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है, जिससे ये साफ हो सके कि आखिर किस देश के लोग सबसे ज्यादा सेल्फ डिपोर्ट करते हैं. लेकिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय हैं. रिपोर्ट की मानें तो यहां से हर साल तकरीबन 25 लाख भारतीय विदेश जाते हैं. साल 2020 में दुनियाभर में 18 मिलियन से ज्यादा भारतीय प्रवासी थे. संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासी रहते हैं. इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, मलेशिया और न्यूजीलैंड में भी भारतीय प्रवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है.
अमेरिका में किस देश के प्रवासी सबसे ज्यादा
अमेरिका की बात करें तो उसने अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लेकिन अमेरिका में सबसे ज्यादा करीब 40 लाख मैक्सिको के लोग अवैध तरीके से रहते हैं. इन पर गिरफ्तार होने का खतरा मंडरा रहा है या फिर ये खुद से डिपोर्ट हो सकते हैं. इसके अलावा अल साल्वाडोर के अप्रवासी रहते हैं. रिपोर्ट की मानें तो यहां करीब 8 लाख प्रवासी अल साल्वाडोर के रहते हैं. अगर सेल्फ डिपोर्ट की बात है तो ऐसी परिस्थिति में अमेरिका के ही अवैध प्रवासी सेल्फ डिपोर्ट कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
