इस पृथ्वी पर रहने वाला हर इंसान इसके किसी ना किसी हिस्से में ही रहता है. लेकिन इसके एक दम सेंटर में यानी बीचो बीच कौन से लोग रहते हैं इसे लेकर सबसे मन में जिज्ञासा है. लोग जानना चाहते हैं कि पृथ्वी के सेंटर में रहने वाले लोग कैसे होते हैं और सबसे बड़ी बात कि वहां का वातावरण कैसा होता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देंगे.
कौन सी जगह है जो पृथ्वी के बीचो-बीच है?
टेक्निकल रूप से देखा जाए तो पृथ्वी के बीचो बीच कोई देश नहीं है. साइंटिस्ट इस जगह को एक काल्पनिक स्थान के रूप में देखते हैं. हालांकि, पृथ्वी के सेंटर के सबसे करीब जो देश है उसका नाम है घाना. घाना पृथ्वी के मध्य से महज 380 मील की दूरी पर है. यही वजह है कि वैज्ञानिक इस देश को पृथ्वी के सेंटर के लैंडमार्क के तौर पर देखते हैं. यह देश अफ्रीका महाद्वीप का हिस्सा है जिसका इतिहास बहुत रहस्यमयी रहा है.
कैसा है यहां का वातावरण?
पृथ्वी के बीचो-बीच के हिस्से से बेहद करीब होने की वजह से यहां का वातावरण भी अन्य हिस्सों से थोड़ा अलग है. यहां अन्य देशों के मुकाबले गर्मी ज्यादा पड़ती है. सूरज की रोशनी मई जून के समय में इतनी खतरनाक होती है कि अगर आप दोपहर में बाहर निकलें तो झुलस जाएंगे. हालांकि, एक वक्त था जब ये देश बहुत अमीर हुआ करता था. कहा जाता है कि इस देश में इतनी सोनें की खदानें थी कि पूरी दुनिया में यहां से निकला सोना बांटा जा सकता था. यही वजह है कि इस देश पर राज करने के लिए पुर्तगालियों और अंग्रेजों के बीच कई युद्ध हुए. यहां के लोग आपको अक्सर रंग बिरंगे कपड़ों में ही देखने को मिलेंगे.
घाना के कुछ रोचक तथ्य
घाना के बारे में आपको यहां कुछ रोचक तथ्य बताते हैं. आपको बता दें विश्व की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील घाना में पाई जाती है. इस झील का नाम है Lake Volta. यहां के काकुम नेशनल रेनफारेस्ट वन में 650 से अधिक तितलियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. वहीं घाना के मोले नेशनल पार्क में पक्षियों की 250 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. घाना के जंगलों में जो दो सबसे जहरीले सांप पाए जाते हैं वो हैं कोबरा और पफ. इस देश में आज भी कई खूबसूरत जगहें हैं, अगर आप यहां घूमना चाहते हैं तो बेहद कम पैसे में आसानी से पृथ्वी के बीचो-बीच बसे इस देश को घूम सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Biparjoy Cyclone: तो इस वजह से गरजते हैं बादल...इतनी तेज़ आवाज़ के पीछे काम करती है ये साइंस