यहां गायब हो जाता है समुद्र का पानी, कुछ समय बाद आ जाता है वापस, भारत में है ये रहस्यमयी बीच
भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जिनके रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है. ऐसा ही एक रहस्यमयी बीच है, जिसका पानी दिन में दो बार देखते ही देखते गायब हो जाता है और फिर से वापस आ जाता है.
Mysterious Beach: गर्मी के मौसम में अगर किसी से घूमने जाने के लिए उसकी पसंदीदा जगह पूछी जाए, तो ज्यादातर लोगों के दो ही जवाब होंगे. कुछ लोग पहाड़ों में दिन बिताना चाहेंगे तो कुछ समुद्र किनारे (Beach) मस्ती करना चुनेंगे. वैसे तो दुनिया में बहुत सारे बीच हैं. जिनमें से बहुत से बीच अपने देश में भी हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अपने देश में एक ऐसा बीच भी है, जिसका पानी कुछ देर के लिए अपने आप ही गायब हो जाता है और फिर वापस आ जाता है?
भारत का रहस्यमयी बीच
भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जिनके रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है. वैज्ञानिक भी काफी समय से उनके रहस्यों को जानने की कोशिश में लगे हुए हैं, इन्ही रहस्यों में एक है ओडिशा का चांदीपुर समुद्र (Chandipur Beach). यह बीच बाकी बीचेज से अलग है. क्योंकि चांदीपुर समुद्र का पानी देखते ही देखते कुछ समय के लिए गायब हो जाता है.
पानी हो जाता है गायब
ओडिशा राज्य के बालासोर गांव (Balasor Village ) के पास स्थित चांदीपुर बीच रहस्य से भरा हुआ अद्वितीय बीच है. चांदीपुर बीच से समय-समय पर समुद्र का पानी गायब हो जाता है और कुछ देर बाद फिर से नजर आने लगता है. यह रहस्यमयी समुद्र तट ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है. इस समुद्र तट पर पानी के गायब होकर फिर से वापस आने का नजारा बेहद अद्भुत है.
चांदीपुर एक एकांत समुद्रतट है. इस बीच पर समुद्र का पानी कुछ घंटों के लिए अचानक ही गायब हो जाता है और थोड़े समय बाद वापस लौट आता है. बालेश्वर या बालासोर स्टेशन से चांदीपुर 30 किलोमीटर की दूरी पर है. बालासोर ओडिसा का एक छोटा सा कस्बा है, चांदीपुर बीच यहीं पर है.
हाइड एंड सीक बीच
पानी के गायब होने और वापस लौटकर के कारण ही इसे लुका छिपी बीच या Hide And Seek Beach के नाम से भी जाना जाता है. चांदीपुर बीच कैसुरीना पेड़, प्राचीन पानी और रसीला तटीय वनस्पति से घिरा हुआ है, बताया जाता है कि यहां पर हर दिन यह अजीबोगरीब प्राकृतिक घटना दो बार घटती है. दिन में दो बार समुद्र अपना पानी ज्वार के दौरान पीछे छोड़ देता है और फिर उच्च ज्वार के दौरान वह बीच पर वापस आ जाता है.
दुनियाभर में फेमस है चांदीपुर बीच
समुद्र तट के लिए यह घटना अद्वितीय माना जाती है. ज्वार पीछे हटने का कोई निश्चित समय नहीं है. यह चंद्रमा चक्र पर निर्भर है, हालांकि यह घटना हर दिन घटती है. स्थानीय लोगों को निम्न और उच्च ज्वार के समय के बारे में पता है. इस अजीबों गरीब प्राकृतिक घटना की वजह से चांदीपुर बीच दुनियाभर में फेमस है.
यह भी पढ़ें - भारतीय महिलाएं क्यों नहीं काटतीं कोंहड़ा, जानिए इसके पीछे की खास कहानी