शरीर पर टैटू बनवाने का क्रेज आज भले ही ज्यादा हो गया हो, लेकिन टैटू का रिश्ता इंसानों के साथ सदियों पुराना है. आज जिस टैटू का इस्तेमाल फैशनेबल और कूल दिखने के लिए किया जाता है, एक दौर में उस टैटू का इस्तेमाल पहचान के लिए होता था.


गांवों में आज भी आपको ऐसी कई बुजुर्ग महिलाएं मिल जाएंगी जिनके, हाथ पर उनके पति का नाम लिखा होगा. खैर, चलिए आज नेशनल टैटू डे के दिन आपको बताते हैं कि दिल्ली में ऐसी कौन सी जगह है जहां आप मात्र 100 रुपये में टैटू बनवा सकते हैं.


मात्र 100 रुपये में टैटू


दिल्ली में सीपी के पास एक बाजार है जिसे पालिका मार्केट कहते हैं. यहां जब आप अंडर ग्राउंड मार्केट में जाएंगे तो आपको कई टैटू शॉप दिखाई देंगी. पहले टैटू बनाने वाले लड़के आपसे ज्यादा कीमत की डिमांड करेंगे, लेकिन बार्गेनिंग करने पर आप 100 रुपये में भी टैटू बनवा पाएंगे.


हालांकि, 100 रुपये में जो टैटू बनेगा उसका आकार छोटा होगा. इसके अलावा गांव, कस्बों के मेलों में और सड़कों पर जो टैटू आर्टिस्ट बैठे होते हैं वो भी 50 से 100 रुपये में आपके शरीर के किसी अंग पर टैटू बना देंगे.


सावधानी की भी जरूरत


टैटू बनवाते समय आपको कई बातों का ख्याल भी रखना होता है. दरअसल, जर्नल एनालिटिकल केमिस्ट्री में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, टैटू के इंक में कई खतरनाक केमिकल्स होते हैं जिनसे आपको गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. खासतौर से स्किन, लंग्स और लिवर के लिए इसका इंक सही नहीं होता.


वहीं अगर कई लोगों का टैटू बनाने के लिए एक ही नीडल का उपयोग किया गया हो तो इससे एचआईवी, हेपेटाइटिस-सी और मेथिसिलिन-प्रतिरोधी स्टैफिलोकोकस ऑरियस जैसी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है.


कुछ साल पहले स्वीडन की लिंड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने अपने एक शोध में पाया था कि टैटू के इंक से कैंसर खतरा बढ़ जाता है. दरअसल, रिसर्चर्स ने 2007 से 2017 तक लगभग 10 साल स्वीडिश नेशनल कैंसर रजिस्टर का एनालिसिस किया, इस एनालिसिस में पता चला कि टैटू बनवाने वालों में बिना टैटू वालों के मुकाबले लिंफोमा का खतरा 21 फीसदी ज्यादा था.


ये भी पढे़ं: Mosquito Unknown Facts: इतनी दूर से इंसान की गंध पहचान लेते हैं मच्छर, सुनकर आपको नहीं होगा यकीन