देश में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जिसने साल 2017 में आई राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 द कनक्लूजन न देखी हो. इस फिल्म का डायलॉग 'औरत पर हाथ डालने वाले का हाथ नहीं, काटते हैं उसका गला' आज भी हर किसी की जुबां पर रहता है, लेकिन महिलाओं के सम्मान में शिवाजी महाराज सदियों पहले ऐसे ही फरमान सुनाते थे. दरअसल, देश के सबसे बहादुर और मराठों की आन-बान-शान के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की आज 395वीं जयंती है. 19 फरवरी 1630 के दिन जन्मे शिवाजी महाराज देश के महान योद्धा और रणनीतिकार माने जाते हैं. आइए आपको उनकी जिंदगी के ऐसे किस्सों से रूबरू कराते हैं, जिन्हें आपने शायद ही सुना होगा.
महिलाओं का बेहद सम्मान करते थे शिवाजी
शिवाजी महाराज उन शासकों में शुमार हैं, जिन्होंने महिलाओं के खिलाफ हिंसा या उनके उत्पीड़न का पुरजोर तरीके से विरोध किया था. उन्होंने अपने सैनिकों को सख्त निर्देश दिए थे कि छापा मारते वक्त किसी भी महिला को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. अगर उनकी सेना का कोई भी सैनिक महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता था तो उसे दंडित किया जाता था.
जब दुश्मन पक्ष की बहू को पकड़ लाए शिवाजी के सैनिक
शिवाजी महाराज और मुगलों के बीच युद्ध के तमाम किस्से इतिहास में मौजूद हैं. ऐसा ही एक किस्सा कल्याण के किले में हुई जंग के दौरान का है, जिसे शिवाजी के वीर सेनापति ने जीत लिया था. इस किले में शिवाजी की सेना के हाथ हथियारों के जखीरे के साथ-साथ अकूत संपत्ति भी लगी थी. उस दौरान मुगल किलेदार की बहू को भी बंदी बना लिया गया और सेनापति ने उस महिला को शिवाजी महाराज के सामने बतौर नजराना पेश कर दिया.
दुश्मन पक्ष की महिला का यूं किया था सम्मान
सेनापति ने उस महिला को एक पालकी में बैठाया और शिवाजी के दरबार में पहुंच गया. शिवाजी महाराज ने जैसे ही पालकी का पर्दा उठाया, उनका सिर झुक गया. उन्होंने बस इतना ही कहा कि काश हमारी माता भी इतनी खूबसूरत होती तो मैं भी सुंदर होता. इसके बाद उन्होंने अपने सेनापति को कड़ी फटकार लगाई और महिला को सकुशल उसके घर छोड़कर आने का आदेश दे दिया.
सदियों पहले सुनाते थे बाहुबली जैसे फरमान
महिलाओं के सम्मान को लेकर शिवाजी महाराज बेहद कठोर थे. उन्होंने अपने सैनिकों से लेकर जनता तक को फरमान दे रखा था कि अगर कोई महिला का अपमान करता है तो उसका गला काट दिया जाएगा. उनका साफ-साफ आदेश था कि महिला पर हाथ डालने वालों का गला काट दो. माता जीजा बाई के बेटे शिवाजी के इस फरमान का हर कोई सम्मान करता था.
यह भी पढ़ें: शिवाजी महाराज के ये पांच विचार हमेशा करें फॉलो, एकदम संवर जाएगी जिंदगी