Zone Of Silence: आज तक आपने दुनियाभर की कई रहसमयी जगहों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम करना बंद कर देते हैं? दरअसल, वो जगह मेक्सिको का चिहुआहुआ रेगिस्‍तान है. इसे "जोन ऑफ साइलेंस" भी कहा जाता है. ये जगह बाकी दुनिया की पहुंच से दूर है. यहां आने वाले लोगों का बाकी की दुनिया से संपर्क नहीं रहता है, क्योंकि यहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम नहीं करता है. हालांकि, इससे सिर्फ 25 मील की दूरी पर लोग रहते हैं, लेकिन इस जगह कोई भी नहीं जाता है.


चिहुआहुआ रेगिस्‍तान लगभग बंजर इलाका है. वैज्ञानिकों ने तमाम कोशिशें की, लेकिन आज इस बात का पता नहीं लगा पाए कि जोन ऑफ साइलेंस में रेडियो फ्रीक्वेंसी बेकार क्‍यों हो जाती है? 


ऐसे पता चला


पहली बार इस रहस्यमयी जगह के बारे में साल 1970 में शुरू हुए एक शोध से पता चला, जब एक अमेरिकी मिसाइल यहां पहुंचते ही रहस्‍यमयी तरीके से क्रैश हो गई थी. दुर्घटना की जांच के लिए जब अमेरिकी वायुसेना के विशेषज्ञों का एक दस्ता यहां पहुंचा तो उनके जीपीएस ने भी काम करना बंद कर दिया और वो तेजी से गोल चक्कर लगाने लगा. जांच में पता चला कि इस इलाके में जीपीएस सहित बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी काम नहीं कर रहे हैं.


क्‍यों काम नहीं करते यहां इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण


जोन और साइलेंस एक तरह का डार्क जोन है. यहां रेडियो या टीवी, शॉर्ट वेव और यहां तक कि सैटेलाइट सिग्‍नल भी नहीं पहुंच पाते हैं. इस जगह पर बहुत सारे शोध व अध्‍ययन किए जा चुके हैं. इसके बाद भी आज तक पता नहीं चला पाया है कि यहां इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण काम करना बंद क्यों कर देते हैं.


मैगनेटिक गुण


कुछ शोध कहते हैं कि जोन ऑफ साइलेंस में मैग्‍नेटिक गुण हैं. इसी वजह से यहां पहुंचते ही सभी इले‍क्‍ट्रॉनिक डिवाइस ठप्प पड़ जाते हैं. हालांकि, वैज्ञानिकों को अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि यहां चुंबकीय गुण क्‍यों हैं.


यह भी पढ़ें - क्या सही में कोई तारा टूटकर नीचे गिरता है? क्यों टूटते तारों से विश मांगी जाती है?