Countries Sharing Border With China: दुनिया के तमाम देश एक-दूसरे से सीमा साझा करते हैं. कई देशों की सीमा एक या दो देशों से लगती है तो कुछ की इससे भी ज्यादा देशों से.बहुत देश ऐसे भी हैं जिनकी सीमा सागर से जुड़ी होती है.
कुछ देश ऐसे भी है जिनकी सीमा किसी देश से नहीं लगती है जिसका उदाहरण खासतौर पर द्वीपीय देश होते हैं.अगर सबसे ज्यादा देशों के साथ सीमा साझा करने वाले देश की बात करें तो वो हमारा पड़ोसी देश चीन है.
आपको यह भी बता दें कि जिनसे चीन की सीमा लगती है उनमें अकेला भारत ही नहीं बल्कि और भी कई देश हैं. इनसे भी चीन का सीमा विवाद है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देंगे-
अच्छे पड़ोसी से देश का होता है फायदा -
अगर आपका पड़ोसी अच्छा है और उसका आपसे कोई विवाद ना हो तो वह बहुत काम आता है. ऐसा ही देशों के मामले में भी होता है.एक देश की दूसरे देश से सीमाएं जुड़ी होने के चलते स्थल मार्ग से व्यापार में ना सिर्फ आसानी से होता है बल्कि पड़ोसी देश मिलकर लाभ भी कमाएंगे.
लेकिन पड़ोसी देश के साथ विवाद होने या अच्छे संबंध न होने की स्थिति में दोनों पक्षों को नुकसान होता है. जिससे न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है बल्कि क्षेत्रीय अस्थिरता भी बढ़ती है.
सबसे ज्यादा देशों से लगती है चीन की सीमा-
चीन दुनिया का ऐसा देश है जिसकी सीमा सबसे अधिक 13 देशों से लगती है. भारत, म्यांमार,अफगानिस्तान, भूटान, रूस, लाओस, मंगोलिया, नेपाल, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उत्तर कोरिया, तजाकिस्तान, वियतनाम से चीन की सीमा लगती है. भारत और चीन की सीमा का नाम मैकमोहन रेखा है.
कई देशों से है चीन का विवाद-
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों के साथ सीमा को लेकर चीन का मतभेद है. चीन का लगभग 23 देशों के साथ सीमा विवाद है. जिसमें से कई देशों के साथ चीन की सीमा नहीं लगती है लेकिन चीन उन पर अपना दावा करता है. इन विवादों में समुद्री सीमा को लेकर विवाद भी शामिल है.
चीन का इंडोनेशिया से भी सीमा विवाद है क्योंकि इंडोनेशिया का चीन सागर में बड़े क्षेत्र पर अधिकार है और चीन उसे अपना हिस्सा मानता है. इसी तरह जापान,दक्षिण कोरिया, फिलिपींस,कंबोडिया,मंगोलिया, भूटान,उत्तर कोरिया, भारत, ब्रुनेई,लाओस और भी अन्य देशों से चीन का विवाद है.
पाकिस्तान से नहीं लगती है चीन की आधिकारिक सीमा-
चीन अपनी सीमा और भी कई देशों के साथ साझा मानता है. जिसमें से एक पाकिस्तान भी आता है. लेकिन भारत इसका समर्थन नही करता है. क्योंकि जिस क्षेत्र से सीमा जुड़ी होने का दावा किया जाता है वह पाक अधिकृत कश्मीर है जिसे भारत अपना अभिन्न अंग मानता है.
भारत के इन राज्यों से लगती है चीन की सीमा-
भारत चीन के साथ 3488 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है. जिसमें भारत के पांच राज्य लद्दाख, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश से चीन की सीमा लगी हुई है. जिसके चलते भारत का चीन के साथ सीमा विवाद भी है.
ये भी पढ़ें- General Knowledge: मणिपुर में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बना रहा है इंडियन रेलवे, कुतुब मीनार से भी दोगुनी होगी ऊंचाई