Gold Reserve Country In Asia: एशिया में किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना, वहां किस धर्म को मानने वालों का दबदबा?
Gold Reserve Country In Asia: दुनिया में लोग सोना इकट्ठा करके रखते हैं, ताकि अगर उनको भविष्य में जरूरत पड़े तो इसका वो इस्तेमाल कर सकें. आज हम आपको एशिया के ऐसे देश के बारे में बताते हैं, जिसके पास सबसे ज्यादा सोना है.

Gold Reserve Country In Asia: सोना न केवल आभूषण और गहने बल्कि मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में भी जाना जाता है. जिसके पास ज्यादा सोने का भंडारण होता है, उसे न सिर्फ अमीर, बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत भी माना जाता है. फिर चाहे वो इंसान हो या देश. आज हम आपको एशिया के एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पास सोने के भंडार भरे हुए हैं. अगर उसे एशिया की ‘सोने की चिड़िया’ कहें तो ये गलत नहीं होगा. इस देश का नाम है चीन.
कहां से रोज निकलता है टनों सोना
दुनिया में सबसे ज्यादा सोना भारत के पड़ोसी देश चीन के पास है. यहां से हर साल कई मीट्रिक टन सोना निकलता है. वर्ल्ड ट्रेड स्कैनर की रिपोर्ट की मानें तो साल 2023 में चीन में 378 मीट्रिक टन सोने का प्रोडक्श हुआ था. चीन के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर रूस और ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है. साल 2023 में रूस और ऑस्ट्रेलिया में 310 मीट्रिक टन सोना निकाला गया था. इस हिसाब से देखा जाए तो चीन में हर दिन कई टन सोना निकल रहा है.
एशिया में किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना
एशिया में चीन के पास ही सबसे ज्यादा सोना है. चीन के पास 2191.53 टन सोने का भंडार है. चीन का सोने का भंडार लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था माना जाता है, लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का भंडार के मामले में चीन छठे नंबर पर आता है. दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास 8133 टन सोना है. चीन को सबसे बड़ा सोने का उत्पादक माना गया है, लेकिन उस सोने को ये अपने देश में ही जोड़ता है.
चीन में कौन-कौन से धर्म
चीन में वैसे तो कई धर्म के लोग रहते हैं. इस देश में 1 अरब 42 करोड़ 57 लाख 31 हजार 257 लोग रहते हैं. चीन की 34% आबादी फोक और एथनिक रिलीजन को मानती है. फोक रिलीजन परंपरा और रीति-रिवाज पर आधारित है. इसके बाद 33% लोग किसी धर्म को नहीं मानते हैं. यहां 16 फीसदी लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं. 7.4% लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं. 7% लोग एथिस्ट हैं. 1.7% लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं. रिपोर्ट की मानें तो यहां 13 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

