बचपन में आपने सुना होगा कि घर के बड़े कहते थे कि काम ऐसा करो, जिससे रात में नींद अच्छी आए. किसी भी इंसान के जीवन में नींद सबसे जरूरी होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान सिर्फ आपको अच्छी नींद में सुलाने के लिए पैसा चार्ज करेगा. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे बिजनस मॉडल के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर शांति के साथ सुलाने के लिए पैसा लगता है.
नींद
नींद किसी भी इंसान और जानवर के जिंदगी में सबसे जरूरी होता है. नींद पूरा नहीं होने पर इंसान अगले दिन काम नहीं कर पाता है. लेकिन आज के वक्त भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में कभी तनाव तो कभी अकेलेपन से अक्सर लोगो को रात में नींद नहीं आती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनस मॉडल के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर सिर्फ शांति से सुलाने के लिए एक लड़की अच्छा खासा फीस लेती है.
कहानी सुनाकर सुलाना
बता दें कि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में स्लीपमेकर्स की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. ये डिमांड खासतौर पर उन लोगों की होती है, जो सप्ताह में 6 दिन 12 घंटे की नौकरी कर रहे हैं और उनके पास शादी और ज़िंदगी के दूसरे तनाव होते हैं. स्लीपमेकर्स ऐसे लोगों को कहानी सुनाकर और उनसे बातें करके शांत करते हैं और सुला देते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्ट टाइम स्लीपमेकर का काम करने वाली ताओज़ी बताती हैं कि उन्हें पहले खुद ये सर्विस ली थी, इसके बाद उन्होंने इसे पार्ट टाइम करना शुरू कर दिया है. वे लोगों की उन समस्याओं को सुनती हैं, जो वे अपनों को नहीं बता सकती हैं. उनके मुताबिक जब उनके पास आने वाले ग्राहक अपनी बात कह लेते हैं, तो उन्हें अच्छी नींद आती है.
अच्छा बिजनस मॉडल
दरअसल इस काम में लोगों को सिर्फ सुकून से सुलाना ही नहीं होता है, बल्कि इस बिजनस में कमाई भी अच्छी खासी है. चीन में इसका पूरा बिजनस मॉडल है. वहां पर इसकी अलग-अलग कैटेगरीज़ हैं. अगर कोई घंटे के हिसाब से सर्विस लेता है, तो उसे 260 युआन यानि 3000 रुपये में प्रति घंटे देने होते हैं. वहीं अगर कोई महीने भर के लिए फुल टाइम सर्विस लेता है, तो उसे साढ़े 3 लाख रुपये देने होते हैं. इनमें ज्यादातर क्लाइंट्स की उम्र 30-40 साल होती है, जो सिर्फ अपनी बात कहना चाहते हैं. कुछ लोग प्यारी-प्यारी कहानियां सुनकर सोना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा ताकतवर है दुनिया की ये स्पेशल फोर्स, टॉप पर नहीं है इजरायल का नाम