चीन जो सुपर पॉवर देश बनने का ख़्वाब पाल रहा है, उसके शहर तेजी से धंस रहे हैं. वहां के कुछ शहरों में तो लगभग 10 किलोमीटर की दर से हर साल जमीन का धंसाव हो रहा है. चीन में ये समस्या तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि वहां के लोग अब इस डर में जी रहे हैं कि कहीं उनका घर या उनकी जमीन भी ना धंस जाए.
शंघाई और तिआंजिन
चीन के दो शहर शंघाई और तिआंजिन इस समस्या को कई वर्षों से झेल रहे हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1920 के दशक से ही ये इन शहरों में धंसावट की समस्या देखी जा रही है. अकेले शंघाई तीन मीटर से ज्यादा नीचे धंस चुका है. चीन के बड़े शहरों के लोग इस समस्या से परेशान हैं. हालांकि, उनके पास इससे निपटने का कोई ठोस विकल्प नहीं है.
क्यों धंस रही है जमीन
वैज्ञानिकों का कहना है कि चीन के बड़े शहरों की जमीन के धंसने की मुख्य वजह जमीन के नीचे से पानी का लगातार दोहन है. दरअसल, चीन ने बीते कुछ दशकों में तेजी से विकास किया है. इस विकास ने कुछ शहरों पर आबादी का बोझ बढ़ा दिया. इसकी वजह से इन इलाकों के भूजल का दोहन भी खूब हुआ. भूजल का दोहन ही अब इन शहरों के लिए काल बन गया है. अगर ये समस्या ऐसे ही बनी रही तो आने वाले समय में चीन में जमीन की धंसावट के कई और मामले भी सामने आएंगे.
बाढ़ का भी खतरा है
चीन के शोधकर्ताओं का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण शहरी आबादी के सामने बाढ़ का ख़तरा भी पनप रहा है. दरअसल, एक तरफ जहां समुद्री जल स्तर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर लगातार चीन की जमीन धंस रही है. ऐसे में चीन के कुछ बड़े शहर अब बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां साल 2020 में चीन का लगभग 6 प्रतिशत क्षेत्र समुद्र तल से कम ऊंचाई पर स्थित था. आने वाले 100 वर्षों में, यह स्थिति देश के 26 प्रतिशत इलाके की हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Volcanic Tunnels: ज्वालामुखी की सुरंगे पृथ्वी में कितनी भीतर तक जाती हैं, जानिए इससे क्या होगा नुकसान