क्या किसी इंसान में दो प्रजनन प्रणाली हो सकती हैं? क्या कोई इंसान पहले मां और बाद में बाप बन सकता है? क्या एक इंसान दो 'सेक्स हार्मोंस' हो सकते हैं? ये सवाल आपको हैरान कर सकते हैं, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. मामला चीन से जुड़ा है, जहां एक महिला पहली शादी से मां और बाद में दूसरी शादी से बच्चा पैदा कर बाप बन गई. मामला सामने आने के बाद वह चर्चा का विषय बनी हुई है.
दक्षिण-पश्चिमी चीन की रहने वाली 59 साल की महिला को दो प्रजनन प्रणाली होने की दुर्लभ बीमारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने दो अलग-अलग शादियां की हैं. पहली पुरुष से और दूसरी एक महिला से. दोनों शादी से उसके दो बच्चे हैं. पहला बच्चा उसे मां कहकर बुलाता है और दूसरा बाप. जबकि आधिकारिक दस्तावेजों में उसकी की पहचान एक महिला के रूप में ही की गई है.
क्या है पूरा मामला?
चीन के बिशन काउंटी की रहने वाली महिला लियू बचपन से ही छोटे बाल और पुरुषों जैसे कपड़े पहनती थी. जब वह 18 साल की हुई तो उसकी शादी टैंग नाम से एक व्यक्ति से हो गई. एक साल के अंदर ही लियू ने एक बेटे को जन्म दिया. हालांकि, उसकी जिंदगी में मोड़ तब आया, जब लियू के शरीर में कई बदलाव होने लगे. एंड्रोजेनिक हार्मोन के अचानक बढ़ने से लियू की दाढ़ी बढ़ने लगी और उसके ब्रेस्ट का साइज भी कम हो गया, यहां तक कि उसमें पुरुष प्रजनन अंगों का भी विकास होने लगा. लियू में हुए इस बदलाव के कारण टैंग ने उससे तलाक ले लिया और बेटे के साथ अलग रहने लगा.
लियू ने की दूसरी शादी
तलाक के बाद लियू ने नई जिंदगी की शुरुआत की और एक जूता फैक्टरी में काम करने लगी. यहां काम करने वाली झोउ नाम की एक महिला सहकर्मी के प्रति उसको आकर्षण हुआ. हालांकि, लियू के आधिकारिक दस्तावेजों में उसे महिला के रूप में पहचाना जाता है, जिस कारण उसकी शादी झोउ से नहीं हो पाई, क्योंकि चीन में समलैंगिक विवाह गैरकानूनी है. जिसके बाद उसने अपने पहले पति टैंग का रुख किया. एक आम सहमति के बाद उसने अपने पहले पति टैंग की शादी झोउ से करा दी. इस शादी की शर्त यह थी कि लियू और झोउ साथ रहेंगी. कुछ दिनों बाद झोउ प्रेग्नेंट हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. अब लियू के दो बेटे हैं. टैंग का बेटा लियू को मां बुलाता है, तो झोउ का बेटा उसे बाप.
रेयर ऑफ द रेयरेस्ट है मामला
आम तौर पर पुरुष और महिला में अलग-अलग क्रोमोसोम होते हैं. पुरुष में XY तो महिला में XX क्रोमोसोम होते हैं. हालांकि, इस तरह का मामला काफी दुर्लभ है, जो लाखों में एक है. जानकारी के मुताबिक, ओवोटेस्टिकुलर डिसऑर्डर में एक व्यक्ति में औवैरियन और टेस्टिकुलर टिशू दोनों होते हैं। औवैरियन और टेस्टिकुलर टिशू अलग-अलग हो सकते हैं या दोनों को एक साथ मिलाकर ओवोटेस्टिस कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: चीन के HMPV से भारत के केरल को खतरा क्यों, यहां सबसे पहले कैसे आ जाता है वायरस?