Chocolate Day 2023: अपनी गर्लफ्रेंड को दीजिए दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत 12 करोड़ से ज्यादा
ले चॉकलेट बॉक्स (Le Chocolate Box) को दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट का बॉक्स माना जाता है. इस चॉकलेट के बॉक्स की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 12 करोड़ 33 लाख रुपए के करीब है.
आज 9 फरवरी है, यानी वैलेंटाइन वीक के हिसाब से आज चॉकलेट डे है. आज प्रेमी जोड़े एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने हिसाब से अच्छी से अच्छी चॉकलेट अपने साथी के लिए के लिए लाते हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स के बारे में बताएंगे. इनमें से एक की कीमत तो इतनी है कि इतने रुपए में आप देश की राजधानी में एक शानदार कोठी घरीद लेंगे. चलिए बताते हैं आपको दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स के बारे में.
ले चॉकलेट बॉक्स का डिब्बा
ले चॉकलेट बॉक्स (Le Chocolate Box) को दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट का बॉक्स माना जाता है. इस चॉकलेट का स्वाद तो शानदार है ही, इसके साथ इस बॉक्स की सजावट भी अच्छी होती है. इसके अलावा इसके महंगे होने के पीछे की वजह इस बॉक्स के साथ आने वाली ज्वेलरी होती है. दरअसल, इस चॉकलेट बॉक्स के साथ एक डायमंड का हार, कंगन और अंगूठियां आती हैं. ये सभी ज्वेलरी पन्ना और नीलम से बनी होती हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि इतनी ज्यादा महंगी होने के बाद भी इस चॉकलेट के बॉक्स को खरीदा नहीं जा सकता. दरअसल, यह चॉकलेट का डिब्बा बिकाऊ नहीं है. इस चॉकलेट के बॉक्स की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 12 करोड़ 33 लाख रुपए के करीब है.
फ्रोजन हाउते चॉकलेट
दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स में से एक फ्रोजन हाउते चॉकलेट (Frrrozen Haute Chocolate) भी है. सबसे खास बात की इस चॉकेलट ने दुनिया की सबसे महंगी मिठाई होने का गिनीज रिकॉर्ड भी बनाया है. 28 कोको मिश्रण से तैयार यह चॉकलेट 23 कैरेट खाने वाले सोने यानी गोल्ड से बनी है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इसे सफेद हीरे के साथ सोने के बाउल में सर्व किया जाता है. इस शानदार चॉकलेट की कीमत 25000 डॉलर है. यानी अगर इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो ये करीब 20 लाख 55 हजार रुपए के आस पास है.
गोल्डन स्पेकल्ड चॉकलेट एग
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस चॉकलेट को मोस्ट एक्सपेंसिव नॉन ज्वेलड चॉकलेट एग कहा है. ये दुनिया की तीसरी सबसे महंगी चॉकलेट है. इसको गोल्डन स्पेकल्ड चॉकलेट एग (Golden Speckled Chocolate Eggs) कहते हैं. इस शानदार चॉकलेट का वजन 100 पाउंड यानी 45 किलो से ज्यादा है और यह तीन फीट लंबी और दो इंच चौड़ी होती है. सबसे हैरान करने वाली बात है कि आप इस चॉकलेट को खरीद नहीं सकते, क्योंकि यह बिकाऊ नहीं है. इस अनोखे चॉकलेट की कीमत 11,107 डॉलर है. यानी अगर आज इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो ये करीब 9 लाख 13 हजार रुपए के आसपास होगा.
ये भी पढ़ें: भारतीय हीरे ने बना दिया इसे दुनिया की सबसे महंगी अंगूठी, कीमत 600 करोड़ से ज्यादा