कहीं CISF सुरक्षा करती है तो कहीं CRPF! जानिए आखिर दोनों फोर्स का अलग-अलग काम क्या है?
CISF And CRPF Work: आपने देखा होगा कि कई जगह सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की होती है और कई जगह सीआरपीएफ सिक्योरिटी करती है. तो जानते हैं इनमें क्या अंतर है...
भारत की सिक्योरिटी सिर्फ बॉर्डर इलाकों की सुरक्षा पर ही निर्भर नहीं है. भारत की आंतरिक सुरक्षा भी देश की सुरक्षा का अहम हिस्सा है. जैसे मेट्रो से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा बल के जवान हमेशा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहते हैं. आपने देखा होगा कि कई सुरक्षा की व्यवस्था केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के पास होती है जबकि कुछ जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के पास होती है. ऐसे ही कई और सुरक्षा बल भी देश की संपत्ति और लोगों की सुरक्षा करते हैं.
ऐसे में सवाल है कि आखिर सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में क्या अंतर है और इनके कामों में क्या अंतर है. ये अंतर जानने के बाद समझ जाएंगे कि सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में क्या अंतर है और दोनों किस तरह से सिक्योरिटी में अपना अहम रोल निभाते हैं...
क्या काम करती है सीआरपीएफ?
सीआरपीएफ का पूरा नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल है. सीआरपीएफ पूरे देश में काम करती है और सीआरपीएफ के जवान पूरे देश में काम करते हैं. सीआरपीएफ देश पर आई हर एक आपदा के सामना करने में अहम योगदान देती है. जब भी देश को आवश्यकता होती है, तब सीआरपीएफ को बुलाया जाता है और ये बल हर स्थिति में काम करने के लिए तैयार रहता है. कोई भी आतंकवादी हमले से लेकर प्राकृतिक आपदा तक सीआरपीएफ का अहम रोल होता है.
वैसे सीआरपीएफ का काम भीड़ को नियंत्रित करना, दंगों पर नियंत्रण करना, आंतकियों को मार गिराने, आतंकियों को हटाने का ऑपरेशन करना, वामपंथी उग्रवाद से निपटना, हिंसक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करना, युद्धकाल में लड़ाई करना, प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य करना आदि शामिल होता है. इसके साथ ही चुनाव के वक्त भी सीआरपीएफ खास कार्य करती है.
क्या है सीआईएसएफ का काम?
सीआईएसएफ यानी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का काम देश की प्रॉपर्टी को सुरक्षा देना है. अभी सीआईएसएफ देशभर में 355 प्रतिष्ठानों को सुरक्षा कवर उपलब्ध करवा रहा है. सीआईएसएफ की ओर से हवाई अड्डे, बंदरगाह, पावर प्लांट सहित देश की कई प्रॉपर्टी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. सीआईएसएफ अहम सरकारी भवनों, प्रतिष्ठित विरासत स्मारकों और दिल्ली मेट्रो को सिक्योरिटी देता है. साथ ही कुछ वीआईपी को सुरक्षा देने का काम भी सीआईएसएफ का है.
यह भी पढ़ें- अगर ट्रेन टिकट में सीट नंबर के आगे लिखा रहे PQ तो समझिए क्या होता है इसका मतलब?