एक ऐसा शहर जिसके हर घर में रहते हैं जुड़वां बच्चे!
इस शहर को लोग City of twins का नाम देते हैं. ये शहर नाइजीरिया में है, जिसका नाम Igbo-Ora है. जुड़वां लोगों के इस शहर की आबादी 2 लाख 78 हजार है.
City of Twins: कभी न कभी आपने कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा जो जुड़वां होते हैं. उनकी शक्ल आपस में मिलती होगी. आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे जहां हर तरफ जुड़वा लोग ही दिखते हैं. जी हां, यहां शायद ही कोई परिवार हो जहां जुड़वां लोग न रहते हों. जुड़वां लोगों के इतनी संख्या में जन्म लेने पर यहां कई स्टडी भी की गई हैं, ताकि यह समझा जा सके कि आखिर यहां जुड़वां बच्चे क्यों होते हैं. जिनमें कुछ अलग अलग कारण निकलकर सामने आए. आइए जानते हैं इस अनोखे शहर के बारे में
कौन-सा है ये शहर?
इस शहर को लोग City of twins का नाम देते हैं. ये शहर नाइजीरिया में है, जिसका नाम Igbo-Ora है. जुड़वां लोगों के इस शहर की आबादी 2 लाख 78 हजार है. लेकिन यहां जुड़वां बच्चों के जन्म की दर इतनी अधिक है कि इसे दुनिया का ट्विन कैपिटल कहा जाता है. यहां हर 1000 बच्चों के जन्म में 158 पैदाइशें जुड़वां बच्चों की होती हैं. यूरोप और अमेरिका की जुड़वां जन्म दर की तुलना में यह काफी ज्यादा है. अमेरिका में हर 1000 जन्म पर 33 और यूरोप में 16 जन्म जुड़वां बच्चों का होता है.
अलग ही नजारा होता है यहां की सड़कों पर
Igbo-Ora शहर लागोस से 80 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां रहने वाले अधिकांश लोग किसान और छोटे-छोटे कारोबारी हैं. इस शहर की सड़कों पर चलते समय किसी को भी लगेगा जैसे उसकी आंखें हर चीज दो-दो देख रही हों. कंफ्यूज होकर अगर आप आंखों के डॉक्टर के यहां भी चले जाएं तो ये कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.
क्या है वजह?
एक अनुमान के हिसाब से दुनिया की कुल आबादी में से लगभग 1.9% जुड़वां बच्चे हैं. लेकिन Igbo-Ora शहर में हर परिवार जुड़वां लोगों से भरा पड़ा है. स्टडी ये बताती हैं कि यहां की औरतों के खान-पान के कारण यहां जुड़वां बच्चों का जन्म इतना ज्यादा होता है.लागोस यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए एक अध्ययन के अनुसार यहां की औरतों के शरीर में एक खास कैमिकल पाया जाता है जो यहां मिलने वाले फलों के छिलके में पाया जाता है. इसके कारण ही महिलाएं जुड़वां बच्चों को जन्म देती हैं.
यहां के गायनाकोलॉजिस्ट का कहना है कि yams cassava और yam tubers यहां की औरतों के खान-पान का अहम हिस्सा है. इससे शरीर में एक खास तरह का केमिकल या हार्मोन बनता है और वह गर्मधारण के दौरान गर्भाशय में दो अंडों के निषेचन का कारण बनता है और जुड़वां बच्चों का जन्म होता है.
हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि okra leaf or Ilasa soup नाम सूप इसका कारण है. वैसे इन खाए जाने वाले फलों या सूप का जुड़वां लोगों के जन्म से कोई वैज्ञानिक तरीके से कनेक्शन सिद्ध होने का कोई प्रूफ अब तक नहीं मिल सका है.
यह भी पढ़ें : टायरों का रंग काला ही क्यों होता है, लाल-पीला नीला क्यों नहीं?