समाज में बालों को सुंदरता का प्रतीक माना जाता है. बालों का झड़ना अक्सर लोगों के आत्मविश्वास को कम कर देता है, लेकिन कुछ लोग इस सोच से बिल्कुल विपरीत सोचते हैं और गंजेपन को एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में अपना रहे हैं, एक देश तो ऐसा है कि वहां लोग गंजेपन का जश्न मनाते हैं और इसके लिए एक खास क्लब भी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: लाखों लोगों की मौत और हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा, कहानी तंबोरा के विस्फोट की
इस देश में मनाते हैं गंजेपन का जश्न
जापान में गंजेपन को लेकर एक अलग तरह का नजरिया है. यहां के लोग गंजेपन को एक शर्म की बात नहीं बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में देखते हैं. इसी विचारधारा के साथ जापान में गंजे लोगों के लिए क्लब बनाए गए हैं. इन क्लबों में लोग मिलकर गंजेपन का जश्न मनाते हैं, एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं और समाज में गंजेपन को लेकर एक सकारात्मक छवि बनाने का प्रयास करते हैं.
यह भी पढ़ें: मिलावटी दूध या घी बेचने वाला पकड़ा गया तो उसे कितनी सजा होगी, जानें क्या कहता है कानून
क्यों बनाए जाते हैं गंजेपन के क्लब?
गंजेपन के कारण कई लोगों को आत्मविश्वास की कमी होती है. ये क्लब ऐसे लोगों को एक मंच प्रदान करते हैं जहां वे अपने आप को स्वीकार कर सकें और आत्मविश्वास बढ़ा सकें. ये क्लब जापानी समाज में गंजेपन को लेकर जो नकारात्मक धारणाएं हैं, उन्हें बदलने का प्रयास करते हैं. वे लोगों को यह समझाते हैं कि गंजेपन में कोई बुराई नहीं है. इन क्लबों में लोग एक-दूसरे का साथ देते हैं. वे एक-दूसरे को गंजेपन से जुड़ी समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद करते हैं. इन क्लबों में कई तरह की मज़ेदार गतिविधियां होती हैं, जैसे कि पार्टियां, खेल, यात्राएं आदि. ये गतिविधियां लोगों को एक-दूसरे के साथ जुड़ने और मज़े करने का मौका देती हैं.
जापान में गंजेपन को लेकर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जापानी सेलिब्रिटीज और सफल व्यक्तित्व गंजेपन को गर्व के साथ स्वीकार कर रहे हैं. इससे लोगों में गंजेपन को लेकर एक सकारात्मक सोच विकसित हो रही है.
यह भी पढ़ें: सूर्योदय और सूर्यास्त के समय बदल जाता है ताजमहल का रंग? जानिए क्या है सच