(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या सीएनजी से भी होता है प्रदूषण? जानें पेट्रोल-डीजल की तुलना में इसकी कितनी है भूमिका
CNG Cause Pollution: दिवाली के बाद से प्रदूषण ने लोगों का जीना हराम कर रखा है. लोग सीएनजी गाड़ियों को अधिक प्रीफर कर रहे हैं. क्या यह प्रदूषण कम फैलाता है.
CNG Cause Pollution: दिल्ली और उसके आस-पास में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर सुनवाई भी चल रही है. दिल्ली में ऑड-ईवन लागू है. ऐसे में दिल्ली सरकार सीएनजी वाहनो पर भी बैन लगाने को लेकर विचार कर रही है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सीएनजी वाहन प्रदूषण नहीं फैलाता है? अगर फैलाता है तो पेट्रोल और डीजल की तुलना में कितना? आइए इसके बारे में जानते हैं.
सीएनजी से होता है कम प्रदूषण
संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) को पेट्रोल और डीजल जैसे अन्य जीवाश्म ईंधन की तुलना में स्वच्छ ईंधन माना जाता है. यह सस्ता भी होता है. इससे जेब पर भी राहत मिलती है. बता दें कि जलने पर सीएनजी सीधे पेट्रोल या तेल की तुलना में कम प्रदूषण उत्सर्जित करती है. यह अन्य ईंधनों की तुलना में जलने पर कम मात्रा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जित करता है. परिवहन वाहनों के लिए ईंधन के रूप में पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि पर्यावरण के लिए पेट्रोल, कोयला या डीजल की तुलना में हानिरहित गैसों का उत्पादन करता है.
सीएनजी से कम पैदा होता धुंआ
CNG लगभग बिना धुंए के जलता है. यह कोई भी जहरीली गैस उत्पन्न नहीं करता है. पेट्रोल और डीजल की तुलना में बहुत महंगा नहीं है. हालांकि, सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम और यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा (कनाडा) के एक अध्ययन में पाया गया कि सीएनजी धुएं में नैनोकण होते हैं जो डीजल के धुएं में पाए जाने वाले कणों की तुलना में कहीं अधिक हैं. यह दहन का परिणाम है जो कार्बन के विघटन का कारण बनता है.
ये भी पढ़ें: दिवाली के दिन गूगल पर सबसे अधिक बार सर्च किया गया ये 5 सवाल? तीसरा वाला इंटरेस्टिंग है