कोबरा कैसे अपने फन को फैलाता और सिकोड़ता, आखिर दूसरे सांप ऐसा क्यों नहीं कर पाते
सांप को दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोबरा कैसे अपने फन को फैलाता है. आखिर कैसे वो अपने शरीर को खड़ा कर लेता है? जानिए बाकी सांपों से कैसे अलग है कोबरा.
सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. लेकिन आज हम आपको कोबरा सांप के बारे में बताने वाले है. आपने देखा होगा कि कोबरा हमेशा अपने फन को फैलाता और सिकोड़ता रहता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि बाकी सांप ऐसा क्यों नहीं कर पाते हैं. कोबरा आखिर कैसे अपने फन को फैलाता है? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
कोबरा सांप
बता दें कि कोबरा अपने फन को फैलाने के लिए शरीर के आगे के हिस्से को शरीर हवा में खड़ा करता है. इनके फन लंबाई में अक्सर पांच फुट का हो जाता है. दरअसल कोबरा सांप ही दुनिया का अकेला सांप है, जो सिर से गले तक फन के जरिए अपने शरीर का विस्तार कर सकता है. हालांकि जब वो जमीन पर रेंगता है, तो उसका फन फिर अंदर चला जाता है.
कोबरा के फन पर शोध
बता दें कि कोबरा सिर से लेकर नीचे गर्दन तक दोनों ओर की नलियों में हवा भरकर उसे जब फुला लेता, तो ये छत्राकार फन का आकार ले लेता है. इसे फन कहते हैं और अंग्रेजी में इसे हुड कहा जाता है. माना जाता है कि कोबरा रक्षात्मक प्रदर्शन के हिस्से के रूप में फन फैलाते हैं. मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय के ब्रूस यंग और वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के केनेथ कार्डोंग दैसे वैज्ञानिकों ने कोबरा के फन को लेकर शोध किया कि वो कैसे फन फैला लेते हैं. जब उन्होंने कोबरा की गर्दन की मांसपेशियों में छोटे इलेक्ट्रोड लगाकर ये देखने की कोशिश की कि वो कैसे फन बनाते हैं और उसे अगल बगल तेजी से घुमा लेते हैं.
उन्होंने शोध में उन्होंने पाया कि हुड बनाने की प्रक्रिया सिर से शुरू होती है और मांसपेशियों के जरिए नीचे की ओर बढ़ती हैं. पसलियों के साथ कुछ ऐसी मांसपेशियां होती हैं, जो हुड को तनी हुई अवस्था में रख पाती हैं. कुल मिलाकर आप ये जान लीजिए कि इस खास प्रक्रिया में पहले कोबरा सिर से लेकर गर्दन तक पहले मांसपेशियों में बनी नलियों में हवा भरकर इसे फैलाती हैं और फिर कुछ मांसपेशियां इसे तनी हुई स्थिति में रखते हुए इसे मूवमेंट की आजादी देती हैं. हालांकि जब कोबरा अपना फन फैलाता है, तो उसकी मांसपेशियों पर बहुत जोर पड़ता है. इसी वजह से कोई भी कोबरा बहुत देर तक अपने फन को फैलाकर नहीं रख सकता है.
ये भी पढ़ें: इस शख्स का दांत दुनिया में सबसे महंगा, जिस अंगूठी में जड़ा है उसकी करोड़ों में है कीमत