Coca Cola Formula: भारत में में कोका-कोला का 56 फीसदी (2017 तक) मार्केट शेयर है. कोल्ड ड्रिंक दिग्गज कंपनी ने अपना बिजनेस एक खास फार्मूला के दम पर फैलाया है. लेकिन, यह फॉर्मूला क्या है, ये बात आजतक एक सीक्रेट ही है. बताया जाता है कि कोका-कोला का ये फॉर्मूला एक तिजोरी में बंद है. ये तिजोरी कंपनी के अटलांटा हेडक्वार्टर में ही है. हालांकि, फॉर्मूले को लेकर हमेशा से विवाद होता रहा है. कई बार फॉर्मूले के बाजार में लीक होने की बात भी सामने आई हैं, लेकिन इसपर कंपनी का दावा कुछ और ही रहा है.


दो लोग जानते हैं असली फॉर्मूला


कोका-कोला के सीक्रेट फॉर्मूले को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है, लेकिन इस फॉर्मूले की खबर कंपनी के अधिकारियों तक को भी नहीं है. बताया जाता है कि सिर्फ कंपनी के दो एग्जीक्यूटिव ही इसका राज को जानते हैं. हालांकि, यह भी कहा जाता है कि दोनों ही एग्जीक्यूटिव को फॉर्मूला आधा-आधा ही पता है. खास बात यह है कि दोनों एक्जीक्यूटिव को फॉर्मूला की जानकारी होने के कारण कभी भी एक साथ नहीं रखा जाता है. कंपनी की स्ट्रैटजी के हिसाब से ये दोनों एक्जीक्यूटिव ट्रैवल भी अलग-अलग ही करते हैं. फॉर्मूले की सीक्रेसी को लेकर वर्ष 2011 में कंपनी की तरफ से बयान भी आया था कि उसका फॉर्मूला अपनी जगह एकदम सुरक्षित है और वो बाहर नहीं आ सकता.


कहां है फॉर्मूला?


इस फॉर्मूले को कंपनी के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के साथ डिस्‍क्‍लोज नहीं किया गया है. अटलांटा के सन ट्रस्ट बैंक में इस फार्मूले की ओरिजिनल कॉपी रखी है. कोका-कोला ने सन ट्रस्ट को फार्मूले को कभी शेयर न करने के लिए 48.3 मिलियन शेयर दिए हैं. साथ ही सन ट्रस्ट के अधिकारियों को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल कर रखा है.


कब बना था फॉर्मूला


अमेरिकी कंपनी ने 2011 में कोका-कोला अटलांटा म्यूजियम में गुप्त फॉर्मूले की तिजोरी को एक्सीबिशन के लिए भी रखा था. साल 1925 से ही इस फार्मूले को अटलांटा के बैंक की तिजोरी में सुरक्षित रखा गया है. कंपनी की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर इसे बाहर लाया गया था. कोका-कोला का ये गुप्त फॉर्मूला साल 1886 में अटलांटा में ही बनाया गया था. जानकारी के अनुसार, जॉन एस पेंबर्टन उस दौरान दवा की एक दुकान चलाते थे. उन्होंने अपने घर के पीछे एक केतली में अलग-अलग बूटियां और सामग्री उबालकर कोका कोला का फॉर्मूला तैयार किया था.


यह भी पढ़ें - क्या आपने 5 रुपये का मोटा वाला सिक्का कहीं देखा...जानिए क्यों इतनी तेजी से गायब हो गए ये