स्पेस में सबसे पहले ले जाई गई थी ये कोल्ड ड्रिंक, आज सबसे ज्यादा भारत में बिकती है
जो ड्रिंक सबसे पहले स्पेस में गई, वो पूरी दुनिया में आज सबसे ज्यादा बिकने वाली सॉफ्ट ड्रिंक है. भारत में भी लोग इसके स्वाद के दिवाने हैं. इसका नाम है कोका कोला.
स्पेस को लेकर लोगों में हमेशा से एक अजीब तरह की जिज्ञासा देखी गई है. वहां क्या हो रहा है, कैसे हो रहा है लोगो को सब जानना है. लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश कि की वहां पहली बार कौन सी सॉफ्ट ड्रिंक ले जाई गई थी. नहीं जानते हैं ना! कोई बात नहीं इस आर्टिक में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं सबसे पहले स्पेस में कौन सी कोल्ड ड्रिंक ले जाई गई थी.
कौन सी सॉफ्ट ड्रिंक पहली बार गई थी स्पेस में
जो ड्रिंक सबसे पहले स्पेस में गई, वो पूरी दुनिया में आज सबसे ज्यादा बिकने वाली सॉफ्ट ड्रिंक है. भारत में भी लोग इसके स्वाद के दिवाने हैं. इसका नाम है कोका कोला. कोका कोला अपने अलग स्वाद की वजह से पूरी दुनिया में लोक प्रिय है. कहते हैं अमेरिका ने इस ड्रिंक की वजह से अपनी स्थिति बदल ली. पूरी दुनिया में ये ड्रिंक इतनी बिकी की लोग कोका कोला की वजह से अमेरिका को और अच्छे से जानने लगे थे.
कब बनी थी कोका कोला
कोका-कोला साल 1886 में बनना शुरू हुआ था. कोका-कोला की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, एक दोपहर जब फार्मिस्ट जॉन पेम्बर्टन ने अपनी लैब में एक तरल पदार्थ तैयार किया और इस पदार्थ को वो जैकब फार्मेसी के बाहर लेकर आए. जिसमें सोडे वाला पानी मिला हुआ था, जॉन ने वहां खड़े कुछ लोगों को इसे चखवाया और सबने इस नई ड्रिंक को खूब पसंद किया. बाद में इस ड्रिंक के एक गिलास को पांच सेंट की दर से बेचने का फैसला किया गया. वहीं इसके नाम यानी कोका कोला को लेकर कहा जाता है कि पेम्बर्टन के बही-खाते का हिसाब रखने वाले फ्रैंक रॉबिनसन ने इस मिक्सचर को कोका-कोला नाम दिया. तब से लेकर आज तक ये कोका-कोला के नाम से ही जाना जाता है.
भारत कैसे पहुंचा कोका-कोला
जब अमेरिका में कोका कोला हिट हुई तो उसने इसे पूरी दुनिया में फैलाने पर विचार किया और साल 1993 में कोका कोला ने पहली बार भारत का रुख किया. यह वह दौर था जब कोका कोला पेय पदार्थों के कई प्रोडक्ट्स बनाने लगी थी. हालांकि, इस कंपनी का कई जगह विरोध भी हुआ. जैसे, नार्थ कोरिया और क्यूबा में कोका कोला बैन है. वहीं साल 1950 में भी फ़्रांस में इसका विरोध हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने कोका कोला से भरी पूरी ट्रक को पलट दिया था. जबकि, शुरुआत में सोवियत संघ भी इसके विरोध में थी.
ये भी पढ़ें: ये थीं दुनिया की सबसे बुजुर्ग वर्जिन महिला, सौ साल से ज्यादा थी उम्र