ऑस्ट्रेलिया में 24 मई 2023 को एक साथ 800 किलो कोकेन मिली. ऑस्ट्रेलिया फेडरल पुलिस ने मीडिया को बताया कि 800 किलो कोकेन के साथ अंतरराष्ट्रीय गंभीर संगठित अपराध सिंडिकेट से जुड़े तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है. ये पूरा कोकेन रॉटनेस्ट द्वीप के नजदीक एक कार्गो शिप में मिली. यानी इस ड्रग्स को समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में लाया जा रहा था. अब पूरी दुनिया में इस कोकेन की कीमत को लेकर चर्चा है. दरअसल, ब्लैक मार्केट में इस ड्रग्स की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे.
गिट्टी के बीच छुपा था ड्रग्स
सबसे बड़ी बात की अपराधियों ने 800 किलो कोकेन को इस तरह से छुपाया था कि वह सबके सामने होते हुए भी किसी को ना दिखाई दे. दरअसल, जिस कार्गो शिप पर ये कोकेन पकड़ी गई, उस शिप पर एक बड़ा सा टैंक था जिसमें गिट्टी और पानी भरा था. इसी टैंक में गिट्टी के नीचे प्लास्टिक बैग में 800 किलो कोकेन को छुपाई गई थी. खास बात ये है कि पुलिस कई बार इस टैंक के पास से गुजरी लेकिन किसी की इस पर नजर नहीं गई. हालांकि, बाद में एक पुलिस ऑफिसर को इस पानी और गिट्टी के टैंक पर शक हुआ तो उसनें इसे गंभीरता से चेक किया फिर जा कर कहीं इन अपराधियों का भांडा फूटा.
कितनी है इस कोकेन की कीमत?
ऑस्ट्रेलिया में मिली 800 किलो कोकेन की कीमत ऑस्ट्रेलिया पुलिस के अनुसार, ब्लैक मार्केट में 320,000,000 डॉलर है. यानी अगर इसे भारतीय रुपयों में कनवर्ट करें तो यह 2 हजार करोड़ से ज्यादा होगा. सही सही आंकड़े की बात करें तो 800 किलो कोकेन की कीमत भारतीय रुपये में 26,21,27,52,000 होगी. ऑस्ट्रेलिया पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस कोकेन को नशे का कारोबार करने वाले अपराधी लगभग 4 मिलियन लोगों तक थोड़ा थोड़ा कर के पहुंचाते और फिर इससे मोटा मुनाफा कमाते. वहां की पुलिस के मुताबिक, इस अपराध में जो लोग भी दोषी होंगे उन्हें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बियर, जानिए इसे एक बार में पी लिया तो क्या होगा