क्या रेल की पटरी पर एक सिक्का रखने से ट्रेन पलट सकती है या ट्रेन रुक सकती है?
Coin On Railway Track: ट्रेन की पटरी पर सिक्का रखने से जुड़े कई तथ्य प्रचलित हैं. कई लोगों का कहना है कि पटरी पर सिक्का रखने से ट्रेन पलट सकती है तो जानते हैं क्या ऐसा संभव है...
![क्या रेल की पटरी पर एक सिक्का रखने से ट्रेन पलट सकती है या ट्रेन रुक सकती है? Coin On Railway Track If Someone put Coin on railway track then when will be happened Check here All details क्या रेल की पटरी पर एक सिक्का रखने से ट्रेन पलट सकती है या ट्रेन रुक सकती है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/953cda7cb671d986e48112cb70940d021685429572650600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय रेलवे से जुड़े कई तथ्य सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच काफी चर्चित रहते हैं. ये बात अलग है कि रेलवे से जुड़े ये कई फैक्ट गलत भी होते हैं. इन सभी फैक्ट्स में एक फैक्ट ट्रेन और सिक्के के कनेक्शन को लेकर है. अक्सर कहा जाता है कि रेलवे ट्रैक पर सिक्का रखने से ट्रेन का एक्सीडेंट हो सकता है और कई लोगों का कहना है कि अगर ट्रैक पर सिक्का रख दिया जाए तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ती है और रेलगाड़ी रुक जाती है. इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि अगर ट्रेन आने से पहले पटरी पर सिक्का रख दे तो चुंबक बन जाती है.
ऐसे में सवाल है कि आखिर इन फैक्ट्स में कितने फैक्ट सही हैं और बाकी चर्चित फैक्ट्स में कितनी सच्चाई है. तो जानते हैं कि आखिर रेलवे ट्रैक पर सिक्का रखने की क्या कहानी है और सिक्का रखने से आखिर क्या होता है.
क्या सही में सिक्के से ट्रेन का एक्सीडेंट हो सकता है?
आपको बता दें कि ट्रेन डीरेल कई कारणों से होती है, जिसमें कई बड़ी चीज से टक्कर, ऑपरेशनल एरर, मैकेनिकल फेलियर आदि शामिल है. कई बार ज्यादा बड़ी घटना को रोकने के चक्कर में किए गए आपातकालीन ब्रेक आदि से भी एक्सीडेंट हो सकता है. लेकिन, जहां तक सिक्के की बात है, सिक्के से एक्सीडेंट होना संभव नहीं है. अगर साइंस के हिसाब से देखें तो मास और मोमेंटम के सिद्धांत का खेल है. इसमें सिक्का एक जगह रहता है और ट्रेन काफी स्पीड से चलती है. लेकिन का वजन टन में होता और सिक्के का वजन 10 ग्राम भी नहीं होता है.
इस स्थिति में ट्रेन तेज स्पीड से चल रही है और गति में है. वहीं, सिक्का स्थिर रहता है और उस गति के सामने वो काफी हल्का साबित होता है. ऐसे में ये क्लियर है कि ट्रेन के ट्रैक में कोई फर्क नहीं पड़ता और कोई दिक्कत नहीं होती है. इसलिए ये साफ कहा जा सकता है कि सिक्के से ट्रेन पर कोई असर नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट क्यों कहते हैं जींस को फ्रिज में रखना चाहिए? कारण जानकर आप भी ऐसा करने लगेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)