क्या सच में कोल्डड्रिंक से टॉयलेट साफ किया जा सकता है? इस बात में कितनी सच्चाई है
आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार हर दिन कोका कोला की लगभग 1.9 बिलियन कैन खरीदी जाती हैं.कुछ लोग मानते हैं कि कोका कोला एक टॉयलेट क्लीनर के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है क्या यह सही है ?

Cold Drink Facts: कोल्ड ड्रिंक को लेकर कई तरह फैक्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. इन फैक्ट में इससे होने वाले नुकसान, इसके बनने के तरीके आदि को लेकर कई बातें शेयर की जाती हैं. इनमें एक फैक्ट ये भी शेयर किया जाता है कि कोल्ड ड्रिंक से टॉयलेट साफ किया जा सकता है. शायद आपने भी ऐसा सुना होगा, मगर इस उपाय को आजमाया बहुत कम लोगों ने है. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कोल्ड ड्रिंक से सही में टॉयलेट साफ होता है या नहीं.
वैसे बर्थ डे पार्टी से लेकर हर किसी फंक्शन का अहम हिस्सा कोल्ड ड्रिंक कई और कामों में भी आता है. अगर आंकड़ों से इसकी बिक्री का अंदाजा लगाएं तो रिपोर्ट के अनुसार हर दिन कोका कोला की लगभग 1.9 बिलियन कैन खरीदी जाती हैं और यह आंकड़ा काफी बड़ा है.
क्या टॉयलेट क्लीनर में भी एसिड होता है ?
कुछ लोग मानते हैं कि कोका कोला एक टॉयलेट क्लीनर के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है क्योंकि इसमें citric acid और phosphoric acid नामक एसिड पाए जाते हैं. वैसे टॉयलेट क्लीनर में पाए जाने वाले एसिड स्ट्रांग एसिड होते हैं. वहीं, सॉफ्ट ड्रिंक्स में पाए जाने वाले एसिड वीक एसिड होते हैं. इसलिए यह कहना गलत होगा कि कोल्ड ड्रिंक एक टॉयलेट क्लीनर हो सकता है. दोनों ही चीजों में कोई समानता नहीं है.
क्या कोल्ड ड्रिंक पीना सेहत के लिए सही है ?
कोल्ड ड्रिंक पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. कोल्ड ड्रिंक्स में पाई जाने वाली चीनी सबसे ज्यादा होती है. लगातार कोल्ड ड्रिंक पीने से diabetes जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. वहीं कोल्ड ड्रिंक का प्रतिदिन सेवन करने से मोटापा बढ़ता है और इनमें पाया जाने वाला सोडा हड्डियों को कमजोर बनाता है.
कोल्ड ड्रिंक्स की जगह पर क्या पिएं ?
कोल्ड ड्रिंक्स से होने वाले नुकसान से बचने के लिए हमें फलों के रस का सेवन करना चाहिए क्योंकि फलों में प्राकृतिक चीनी पाई जाती है और सही मात्रा में इसका सेवन करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. इसका सबसे सटीक समाधान है सादे पानी का सेवन. अगर आप रोजाना कोल्ड ड्रिंक पीने की जगह पर सादा पानी पिएंगे तो शरीर में शुगर लेवल सामान्य रहेगा.
यह भी पढ़ें: लड़कियों की जींस में पॉकेट सिली हुई क्यों रहती है? पढ़िए अपने कपड़ों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

