Cold Feeling: सर्दियां आ गई हैं. ऐसे में कंबल का इस्तेमाल कब से शुरू करना है, इसे लेकर सभी की प्राथमिकताओं में अंतर देखने को मिलता है. बहुत से कार्यालयों में थर्मोस्टेट की सेटिंग को लेकर महिला एवं पुरुष कर्मियों के बीच बहस होते दिखना आम बात है. ऐसे में एक सवाल यह भी बन जाता है कि महिला और पुरुषों में से ज्यादा सर्दी किसको लगती है? आज इसी टॉपिक पर बात करेंगे. 


महिलाओं को लगती है ज्यादा सर्दी 


अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा कमरों के भीतर अधिक तापमान को पसंद करती हैं, लेकिन क्या इस बात के पीछे कोई विज्ञान है? अगर हां तो वह कौन से कारण जिनकी वजह से महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक ठंड महसूस होती है? आइए जानते हैं. 


लगभग समान वज़न होने पर भी महिलाओं के शरीर में गर्मी पैदा करने वाली मांसपेशियां पुरुषों की तुलना में कम होती हैं. विज्ञान के अनुसार, महिलाओं के शरीर में त्वचा और मांसपेशियों के बीच ज्यादा चर्बी होती है, एक यह कारण भी है कि उनकी त्वचा अधिक ठंडक महसूस करती है, क्योंकि चर्बी के कारण त्वचा, रक्त वाहिकाओं से थोड़ा दूर होती है. महिलाओं की मेटाबॉलिज्म दर भी पुरुषों की तुलना में कम होती है, जिससे ठंड के दौरान गर्मी पैदा करने की क्षमता घट जाती है. इसलिए महिलाओं को अपेक्षाकृत अधिक ठंड लगती है. 


हार्मोन का भी है बहुत बड़ा रोल 


महिलाओं में पाए जाने वाले हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का शरीर और त्वचा के तापमान के संबंध में बड़ा महत्व है. एस्ट्रोजेन हार्मोन के कारण रक्त वाहिकाएं फैलती हैं और प्रोजेस्टेरोन से त्वचा में वाहिकाएं कसी रहती हैं. इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि शरीर के आंतरिक अंगों को गर्म रखने के लिए कुछ क्षेत्रों में कम रक्त प्रवाहित होगा, जिस कारण महिलाओं को ठंडक महसूस होगी. मासिक धर्म चक्र से हार्मोन का संतुलन पूरे महीने बदलता रहता है. जिसके कारण महिलाओं के हाथ, पैर और कान पुरुषों की तुलना में तकरीबन तीन डिग्री सेल्सियस अधिक ठंडे रहते हैं. 


मादाओं को पसंद होता है गर्म वातावरण 


अंडोत्सर्ग (ओव्यूलेशन) के बाद के सप्ताह में शरीर के आंतरिक अंगों का तापमान उच्चतम होता है, क्योंकि इस दौरान प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर लगातार बढ़ता रहता है. हालांकि, पुरुषों की तुलना में महिलाओं के शरीर के भीतरी अंगों का औसत तापमान अधिक होता है. पक्षियों और स्तनधारी जानवरों की कई प्रजातियों पर हुए कई अध्ययनों के अनुसार, नर आमतौर पर ठंडे क्षेत्रों में रहना पसंद करते हैं, जबकि मादा गर्म वातावरण को चुनती है. उदाहरण के तौर पर नर चमगादड़ पहाड़ों की ऊंची चोटियों (ठंडा इलाका) पर आराम करते हैं, जबकि मादा चमगादड़ गर्म घाटियों में रहना पसंद करती हैं. 


यह भी पढ़ें - 


कैसे बनता है आपके घरों में इस्तेमाल होने वाला कांच या ग्लास?