भारत में कोल्डप्ले के टिकटों को लेकर विवाद कई दिनों से चर्चा का विषय था. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा है कि भारत में होने वाला कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया गया है. इस खबर के बाद सवाल उठता है कि जिन लोगों ने इसके टिकट के लिए लाखों रुपये दिए थे, उन्हें पैसै वापिस कैसे मिलेंगे. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.


कोल्डप्ले को जानिए


कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसकी स्थापना 1996 में लंदन में हुई थी. इस बैंड के सदस्य हैं- क्रिस मार्टिन जो बैंड के मुख्य गायक और कीबोर्ड प्लेयर हैं, जोशुआ "जॉनी" बक्लैंड गिटार बजाते हैं, गाइ बेरीमैन बेस गिटार बजाते हैं और विल चेस ड्रम्स प्ले करते हैं. कोल्डप्ले अपने कमाल के म्यूजिक के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है. इसका कॉन्सर्ट जहां भी होता है, टिकट हाथों हाथ बिक जाते हैं.


मुंबई वाले कॉन्सर्ट में भी ऐसा ही हुआ. टिकट ऑनलाइन आते ही बिक गए. इसके बाद ये टिकट ब्लैक में बिके और लोगों ने ब्लैक में कॉन्सर्ट का टिकट खरीदने के लिए दलालों को लाखों रुपये दिए. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी कोल्डप्ले की रीसेल टिकट की वैल्यू लाखों में थी. हालांकि, अब कॉन्सर्ट के कैंसल होने से उन लोगों का पैसा फंसता हुआ नजर आ रहा है, जिन्होंने टिकट ब्लैक में ऊंची कीमत पर खरीदा था.


कॉन्सर्ट को लेकर क्या था विवाद


कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों को लेकर विवाद शुरू से चल रहा था. इसे लेकर मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफिस विंग ने बुक माय शो के CEO और टेक्निकल हेड को दो बार सम्मन भी भेजा था. दरअसल, इस कॉन्सर्ट के टिकट बुक माई शो पर जैसे ही ओपन हुए, इनकी कीमत लाखों तक पहुंच गई और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, इस कॉन्सर्ट के टिकटों की बिक्री में अनियमितताओं का आरोप है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि टिकटों की कालाबाजारी की वजह से ही इस कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक मार्केट में लाखों में बिके.


कैंसल हुआ तो टिकट का पैसा कैसे मिलेगा


अगर आपने किसी वैध टिकट बुकिंग ऐप से कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट ली होगी तो कॉन्सर्ट के कैंसल होने पर आपका पैसा वापिस कर दिया जाएग. हालांकि, अगर आपने टिकट ब्लैक में ली होगी तो उसका पैसा वापिस मिलना लगभग नामुमकिन है. आपको बता दें, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की आधिकारिक कीमत 25 हजार से 35 हजार के बीच थी. जबकि, ब्लैक में ये टिकट लगभग 8 लाख रुपये तक बिके हैं.


ये भी पढ़ें: हिजबुल्ला के बाद अब हूती विद्रोहियों पर टूट पड़ा इजरायल, जानें कितनी पुरानी है ये दुश्मनी की कहानी