इंसान के बच्चे जितनी बड़ी होती हैं इस जीव की आंखें, दुनिया इसे अंधेरे का राक्षस कहती है
कोलोसल को एक शर्मीला जीव माना जाता है. यही वजह है कि ये इंसानों के बीच कम आता है. इसे अक्सर रात में ही देखा जाता है, जब ये शिकार पर निकलता है.
दुनिया में ऐसे-ऐसे जीव हैं, जिन्हें देख कर आपको लगेगा कि शायद कहानियों में जिन दानवों की बात होती है वो यही हैं. इसी तरह का एक जीव है जो समुद्र में रहता है. ये जीव इतना विशाल है कि छोटी-मोटी नाव को खतरे में डाल सकता है. इसके इतने बड़े होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस जीव की आंखे दुनिया की सबसे बड़ी आंखें बताई जाती थीं.
कोन सा है ये जीव
हम जिस जीव की बात कर रहे हैं, उसे कोलोसल स्क्विड कहते हैं. इसे समुद्र की दुनिया में अंधेरे का राक्षस कहा जाता है. अगर अंधेरे में इस जीव को आप देखेंगे तो ये आपको अपने आकार से कहीं ज्यादा बड़ा दिखाई देता है. देखने में ये जीव किसी ऑक्टोपस की तरह लगता है, लेकिन असलियत में ये कोई ऑक्टोपस नहीं बल्कि स्क्विड की प्रजाति का एक जीव है.
कितना विशाल है ये जीव
अगर इस जीव के आकार की बात करें तो ये करीब 270 किलो के आसपास का होता है. वहीं इसकी लंबाई 12 से 13 मीटर के बीच हो सकती है. कई बार ये जीव इस आकार से भी बड़े हो जाते हैं. इस जीव की बांहें इसके शरीर का सबसे बड़ा हिस्सा होती हैं. अगर आप छोटी नाव में सवार हैं तो ये आपको अपनी बांहों के सहारे समु्द्र के अंदर से ही खींच सकती हैं.
इस जीव की आंखें
कोलोसल को एक शर्मीला जीव माना जाता है. यही वजह है कि ये इंसानों के बीच कम आता है. इसे अक्सर रात में ही देखा जाता है, जब ये शिकार पर निकलता है. इस जीव की बाहों की तरह इसकी आंख भी बेहद विशाल होती है. इस जीव की आंख लगभग 12 किलो की होती है और इसका आकार किसी इंसान के नवजात शिशु जितना होता है. सबसे पहले इस जीव को साल 1857 में देखा गया था. कुछ समय पहले जापान के एक अखबार में इसे लेकर एक खबर छपी थी कि वहां समुद्र किनारे एक बड़े कोलोसल को देखा गया है. हालांकि, ये जीव दुनिया के हर कोने में पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: इन्हें खाने के बाद शरीर फौलाद हो जाता है, ये हैं दुनिया के 8 सबसे ज्यादा न्यूट्रिशियस फूड