दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां आम लोग नहीं जा सकते. यहां जाने के लिए आपको खास तरह की परमिशन लेनी पड़ती है. वहीं अगर आप जानबूझ कर मना करने के बाद भी इन जगहों पर गए तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है. चलिए आपको बताते हैं इन चार जगहों के बारे में.


जानिए एरिया-51 के बारे में


एरिया-51 धरती के उन जगहों में से एक है जहां आम आदमी नहीं जा सकते. इसे लेकर कहा जाता है कि अमेरिका इस जगह पर एलियन को लेकर रिसर्च करता है. ये जगह अमेरिका के नवादा में है. हालांकि, अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने 2013 में इसे लेकर साफ किया था कि ये जगह अमेरिका की मिलिट्री टेस्टिंग साइट है. और इसे एयरफोर्स फैसिलिटी सेंटर के रूप में जाना जाता है.


स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट भी है लिस्ट में


इस लिस्ट में स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट भी है. ये जगह बेहद खास है, इसलिए यहां कोई भी आम आदमी नहीं जा सकता. दरअसल, ये जगह नॉर्वेजियन आर्कटिक के पर्माफ्रॉस्ट में स्थित है. आपको बता दें, इस जगह पर भविष्य में दुनिया में होने वाली विनाशकारी घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए कुछ पौधों के बीजों को संरक्षित किया जाता है. यही वजह है कि यहां आम लोगों को आने की अनुमति नहीं है.


सेंटिनल आइलैंड


भारत में मौजूद सेंटिनल आइलैंड भी ऐसी ही एक जगह है. यहां बिना इजाजत के किसी भी इंसान के जाने पर पाबंदी है. कुछ समय पहले एक इंसान बिना इजाजत के यहां गया और वो मारा गया. दरअसल, इस द्वीप पर सेंटिनल जनजाति के लोग रहते हैं जो बाहरी दुनिया से एक दम कटे हुए हैं.


स्नेक आइलैंड पर भी नहीं जा सकते


स्नेक आइलैंड दुनिया के सबसे रहस्यमयी इलाकों में से एक है. दरअसल, ये ब्राजील के तट पर बसा एक छोटा सा भूभाग है. इसे 'इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे' भी कहा जाता है. हालांकि, आमतौर पर इसे स्नेक आइलैंड कहा जाता है. यहां कई खतरनाक सांप मौजूद हैं. दुनिया के कुछ सबसे जहरीले सांप इसी द्वीप पर पाए जाते हैं. सांपों की वजह से ही इस द्वीप पर आम लोगों का आना मना है.


ये भी पढ़ें: भारत की इन नदियों से बुझती है पाकिस्तान की प्यास, पानी रोक दिया जाए तो प्यासे रह जाएंगे पाकिस्तानी