जानिए वो कौन-कौन से स्टूडेंट्स हैं, जिन्हें ट्रेन टिकट में मिलता है डिस्काउंट! ये रही लिस्ट
Indian railway: रेलवे अपने यात्रियों को टिकट बुकिंग में कई तरह की छूट और देता है. स्टूडेंट को 11 कैटेगरी में छूट मिलती है. आइए जानते हैं कौन-से स्टूडेंट्स इस छूट का लाभ उठा सकते हैं.
Concession For Students: दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क होने के नाते भारतीय रेलवे रोजाना बहुत बड़ी संख्या में यात्रियों को ट्रांसपोर्ट करता है. सस्ता और सरल होने के कारण रोजाना लाखों की संख्या में लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं. रेलवे भी अपने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं देता है. आपको शायद मालूम न हो, रेलवे यात्रा में आने वाले खर्चे का लगभग 50 प्रतिशत ही यात्रियों से वसूलता है. इसके बाद भी रेलवे अपने यात्रियों को टिकट बुकिंग में कई तरह की छूट और देता है. अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो आप रेलवे की ओर से मिलने वाली छूट का फायदा उठा सकते हैं.
रेलवे ने मार्च 2020 में गैर जरूरी यात्रा से लोगों को रोकने के लिए सभी तरह की टिकट कैटेगरी में दी जाने वाली छूट खत्म कर दी थी. लेकिन रेलवे की ओर से इसे फिर से शुरू कर दिया गया और स्टूडेंट को 11 कैटेगरी में छूट मिलती है. आइए जानते हैं कौन-से स्टूडेंट्स इस छूट का लाभ उठा सकते हैं.
स्टूडेंट को मिलने वाली छूट
भारतीय रेलवे स्लीपर क्लास में छात्रों को छूट देता है. टिकट फेयर रिफंड आईआरसीटीसी की ओर से अगले दिन वापस आ जाता है. इसे डिजिटल माध्यम से स्टूडेंट के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. गौरतलब है कि यह छूट ई-टिकट के लिए मान्य नहीं है.
कितनी मिलती है छूट
जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को सेकेंड कैटेगरी और स्लीपर क्लास में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है और एमएसटी (Monthly Seasonal Ticket) व क्यूएसटी (Quarterly Seasonal Ticket) में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है. SC/ST कैटेगरी के छात्रों के लिए सेकंड और स्लीपर क्लास में 75 प्रतिशत और MST व QST में 75 प्रतिशत छूट मिलती है.
इन एग्जाम्स पर मिलती है छूट
यूपीएससी (UPSC) और केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोगों के मेंस एग्जाम (SSC Exams) में बैठने वाले छात्रों के लिए सेकंड क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है. इसके अलावा, 35 वर्ष से कम उम्र वाले शोधार्थी अगर शोध कार्य के लिए यात्रा कर रहे हैं, तो उन्हें सेकेंड और स्लीपर क्लास टिकट पर 50 फीसदी छूट दी जाती है. अधिक पारदर्शिता के लिए रेलवे के इस चार्ट को पढ़ें-
विदेशी छात्रों को भी छूट
सरकारी सेमिनारों में हिस्सा लेने जा रहे भारत में पढ़ने वाले विदेशी स्टूडेंट को यात्रा पर सेकंड और स्लीपर क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है. साथ ही छुट्टियों के दौरान भारत के ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा करने पर भी विदेशी छात्रों को सेकंड और स्लीपर क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है.
यह भी पढ़ें - हैंड ड्रायर से हाथ सुखाना सुरक्षित नहीं, रिपोर्ट में हुआ खुलासा! इस तरह हाथों पर पड़ता है असर