कहीं फ्री में मिलते हैं तो कहीं बेचने पर रोक... जानें दुनियाभर में इस चीज पर कैसे-कैसे नियम?
जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने और अन वांटेड प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कंडोम को दुनियाभर में प्रमोट किया जा रहा है. अब फ्रांस में तो कुछ जगह में फ्री कंडोम देने का फैसला किया गया है.
कंडोम को प्रमोट करने और कंडोम के इस्तेमाल को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए दुनियाभर में कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. भारत के साथ ही कई देशों में कंडोम को लेकर काफी काम किया जा रहा है. अब फ्रांस में तो सरकार ने इसका इस्तेमाल बढ़ाने के लिए फ्री में बांटने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद से यहां के युवा वर्ग को फ्री में कंडोम बांटा जाएगा. लेकिन, कई ऐसे देश भी हैं, जहां कंडोम के इस्तेमाल पर जोर देने के बजाय इसे इस्तेमाल ना करने के लिए कहा जाता है. यहां तक कि कई जगह पर तो इसकी बिक्री पर रोक भी लगाई गई है. इसके अलावा अलग-अलग देशों में इससे जुड़े कई नियम हैं. तो जानते हैं कंडोम से जुड़े नियमों के बारे में, जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं.
कहां फ्री में मिलेंगे कंडोम?
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब 18 साल से 25 साल तक के युवाओं को फ्री में कंडोम दिए जाएंगे. वे फार्मेसी से जाकर फ्री में कंडोम ले सकंगे ताकि अनवांटेंड प्रेग्नेंसी को रोका जा सके. दरअसल, सरकार इस साल को फ्री बर्थ कंट्रोल के रुप में बना रही है. वैसे इससे पहले भी सरकार की ओर से कंडोम के पैसे दिए जाते थे, अगर कोई डॉक्टर इसकी सिफारिश करते थे. सरकार की ओर से कंडोम खरीदने के बाद लोगों को इसके पैसे लौटा दे देती रही है. इस साल की शुरुआत में सरकार ने 26 साल तक की सभी महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक मुफ्त कर दिया था.
कहां बैन है कंडोम?
इसके अलावा कुछ जगहों पर कंडोम के बैन होने की रिपोर्ट्स भी हैं. बता दें कि कुछ साल पहले स्वाजीलैंड में कंडोम के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया था. वहां के ट्रेडिशनल चीफ का मानना था कि कंडोम के इस्तेमाल से पुरुष अपने रीप्रोडेक्टिव फ्लूइड का गलत इस्तेमाल करता या फिर उसके व्यर्थ करता है.उनका मानना है कि कंडोम का इस्तेमाल भगवान के नियमों के हिसाब से गलत है और इस वजह से वहां बैन कक दिया गया था. इसके अलावा कई देशों में कंडोम के इस्तेमाल पर बैन लगाने की डिमांड होती रही है.
पार्टनर की सहमति जरूरी
अमेरिका के कैलीफॉर्निया में एक नियम के अनुसार, शारीरिक संबंध के दौरान बिना पार्टनर की सहमति से कंडोम को हटाना अपराध है. अगर कोई इसका पालन नहीं करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. ऐसी स्थिति में शारीरिक नुकसान को लेकर केस दर्ज किया जा सकता है.
इसके अलावा कई जगह ऐसी है, जहां सिर्फ मेडिसिन शॉप पर या डॉक्टर से कंडोम खरीदा जा सकता है और ये दवाई की तरह बेचा जाता है. वहीं, कई जगह अगर किसी महिला की पॉकेट में कंडोम मिलता है तो इसे प्रोस्टिट्यूशन के केस में पकड़ लिया जाता है और इसे केस का आधार बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें- हमेशा सूरज की तरफ क्यों रहता है सूरजमुखी का फूल? आखिर इसे पता कैसे चलता है कि सूरज किधर है