आज की सुबह अर्जेंटीना फुटबॉल टीम प्रेमियों के लिए शानदार रहा. अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम कर लिया. कोलंबिया के खिलाफ फाइनल मैच काफी समय तक 0-0 की बराबरी पर रहा. पहले एक्सट्रा हाफ तक हर तरफ सन्नाटा था. दरअसल, पहले एक्सट्रा हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं थीं.


लेकिन 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लौटारो मार्टिनेज ने ऐसा गोल किया जो इतिहास बन गया. अर्जेंटीना ने ये बढ़त अंत तक कायम रखी और आखिर में 1-0 से कोपा चैंपियन बन गई. खैर आज हम आपको कोपा कप के बारे में नहीं, बल्कि दुनिया की उन टॉप फुटबॉल ट्रॉफियों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत अरबों में है.


पहले नंबर पर कौन सी ट्रॉफी है


पहले नंबर पर है फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी. ये अब तक की सबसे कीमती फुटबॉल ट्रॉफी है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस कप की कीमत लगभग 165 करोड़ रुपये है. 6 किलो से ज्यादा वजनी इस ट्रॉफी को बनाने के लिए 18 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है. यानी अगर ये ट्रॉफी भारत में किसी आदमी को मिल जाए तो वो रातों रात अरबपति हो जाएगा. हालांकि, ये ट्रॉफी पूरी टीम को मिलती है और इसे कोई एक अपने साथ नहीं रख सकता है. आपको बता दें, फीफा वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन भी अर्जेंटीना ही था.


दूसरे नंबर पर एफए कप ट्रॉफी


कीमत के मामले में दूसरे नंबर पर है फुटबॉल असोसिएशन चैलेंज कप ट्रॉफी. ये दुनिया के कुछ सबसे पुराने फुटबॉल चैंपियनशिप में से एक है. इसमें जो टीम जीतता है उसे लगभग 8 करोड़ के कीमत वाली ट्रॉफी दी जाती है. इस ट्रॉफी को बनाने के लिए 6.3 किलो चांदी और अन्य धातुओं का प्रयोग होता है. साल 2022 में चेल्सिया को हराकर इस ट्रॉफी को लीवरपूल ने जीता था.


तीसरे नंबर पर Ballon d'Or ट्रॉफी


जब भी दुनिया की सबसे कीमती फुटबॉल ट्राफियों का नाम आता है तो उसमें Ballon d'Or ट्रॉफी का नाम जरूर रहता है. इस ट्रॉफी की कीमत लगभग 4 करोड़ के आसपास होती है. ये 12 किलो की गोल्ड प्लेटेड ट्रॉफी है, जिसे मेसी ने सात बार जीता है.


ये भी पढ़ें: हिमंत बिस्वा सरमा की चेतावनी, घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे...जानें हर साल कितने लोग होते हैं डिपोर्ट?