धरती से बाहर अंतरिक्ष में जब भी कोई घटना होती है, इंसानों के लिए ये बेहद आश्चर्यजनक पल होता है. हाल ही में दुनिया ने पूर्ण सूर्य ग्रहण जैसी शानदार खगोलीय घटना देखी. अमेरिका में इसे लेकर सबसे ज्यादा उत्साह दिखा. लेकिन हम जिस घटना की बात कर रहे हैं उसे लेकर पूरी दुनिया के वैज्ञानिक उत्साहित हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये घटना दशकों में एक बार होती है. चलिए आपको बताते हैं कौन सा बौना तारा फटने वाला है.
इस तारे में विस्फोट होने वाला है
हम जिस बौने तारे की बात कर रहे हैं वो पृथ्वी से लगभग तीन हजार प्रकाश वर्ष दूर कोरोना बोरेलिस या टी सीआरबी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सफेद बौना तारा अब फटने वाला है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का कहना है कि ये एक ऐसी घटना है जो दशकों में एक बार होती है. सबसे बड़ी बात कि इस घटना को देखने के लिए किसी महंगे दुरबीन की जरूरत नहीं होगी.
कितने सालों में होता है विस्फोट
नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि टी सीआरबी में विस्फोट हमेशा नहीं होता है. इस विस्फोट से पहले साल 1964 में ऐसा विस्फोट देखा गया था. यानी इस तरह का विस्फोट लगभग 80 साल में एक बार होता है. ये घटना कुछ-कुछ वैसी ही है जैसा हैली धूमकेतू है. हालांकि, ये एक नोवा है इसलिए इसे धूमकेतु से बेहतर समझा जा रहा है.
वैज्ञानिकों को विस्फोट के बारे में पता कैसे चलता है?
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में उल्कापिंड पर्यावरण कार्यक्रम के प्रबंधक विलियम कुक इस पर बीबीसी से बात करते हुए कहते हैं कि ज्यादातर मामलों में हमें पता नहीं होता कि किसी नोवा में कब विस्फोट होने वाला है. लेकिन 10 नोवा ऐसे हैं जो आवर्ती नोवा हैं, यानी इनमें विस्फोट की घटना एक तय समय में बार-बार होती है. कोरोना बोरेलिस इसी का एक उदाहरण है, इसीलिए हमें पता है कि ये विस्फोट अब से लेकर सितंबर 2024 के बीच कभी भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या सच में होती है टाइम ट्रैवल जैसी कोई चीज? ये हैं वो घटनाएं जो सोचने पर कर देती हैं मजबूर