(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid: ध्यान रखें! अब आंतों पर भी कोरोना कर रहा अटैक... बुखार-खांसी के अब ये लक्षण भी हुआ शामिल
कोविड जैसे जैसे म्यूटेट कर रहा है. ऐसे ही उसके लक्षण भी बदल रहे हैं. नया लक्षण डायरिया के रूप में सामने आया है. विशेष बात यह है कि डायरिया संक्रमित होने के पहले दिन भी हो सकता है
Covid Treatment: कोविड ने देश ही नहीं दुनिया में कहर बरपाया. कोविड म्यूटेट होकर हर दिन घातक होने की कोशिश कर रहा है. साइंटिस्ट व डॉक्टर कोविड के म्यूटेशन पर नजर बनाए हुए हैं. कोविड ने देश की बड़ी आबादी को अपनी चपेट में लिया है. कोरोना ने बॉडी के प्रत्येक पार्ट किडनी, लीवर, ब्रेन, फेफड़े आदि को प्रभावित किया है. कोविड के हर बार कुछ न कुछ नए लक्षण उभरकर सामने आ रहे हैं. इनमें खांसी और सांस की तकलीफ जैसे लक्षण आम हैं, अब एक नया लक्षण उभरकर आया है. इसे भी समझने की जरूरत है
आज ही डायरिया हुआ तो हो सकता है कोविड
कोविड पेशेंट में अब डायरिया लक्षण देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ZOE COVID Study App स्टडी ऐप की स्टडी में सामने आया है कि डायरिया कोविड के प्राइमरी लक्षणों में सामने आया है. यह लक्षण कोविड पॉजीटिव होने के पहले दिन भी दिख सकता है. 2020 के एक अध्ययन के अनुसार, कोविड होने पर अधिकांश लोगों ने डायरिया होने की शिकायत की है. इसके अलावा पेट में इन्फेक्शन भी देखा गया.
आंतों पर अटैक कर सकता है कोरोना वायरस
ZOE के अनुसार, कोरोनावायरस आंतों की कोशिकाओं पर अटैक कर सकता है. इससे आंतों में इन्फेक्शन बढ़ेगा और पेशेंट को डायरिया की परेशानी हो जाएगी. लूज मोशन पहले दिन से हो सकते हैं और बीमारी बढ़ने के साथ यह गंभीर हो सकता है. ZOE Health App के अनुसार, पेशेंट में डायरिया 7 दिनों तक बना रह सकता है. यह भी देखा गया कि जिन लोगों में कोविड के साथ डायरिया की शिकायत देखने को मिली. उन्हें अस्पताल में भर्ती तक कराने की नौबत तक आ गई. मरीजों के पेट में गंभीर दर्द हुआ. एप के अनुसार, वर्ष 2020 के अंत में जिन लोगों में कोरोना का अल्फा वेरिएंट देखा गया. उनमें 30 प्रतिशत लोगों को डायरिया हुआ. इसके अलावा, पांच में से एक मरीज ने डेल्टा या ओमिक्रॉन स्ट्रेन होने पर भी यह लक्षण महसूस किया. विशेष बात ये रही कि ये लोग दो से तीन वैक्सीनेशन भी करा चुके थे.
अन्य लक्षण भी दिख रहे
एप के अनुसार, डायरिया के साथ अन्य लक्षण भी मरीज में देखने को मिले हैं. इनमें सिर दर्द, भूख न लगना, सूंघने की क्षमता में कमी आना, गला खराब होना, सीने में दर्द और खांसी, बुखार रहे वहीं NHS UK के अनुसार, अन्य लक्षणों में तापमान अधिक होना, ठंड लगना, सांस लेने में कठिनाई होना, थकान होना, बॉडी में पेन होना, बंद या बहती नाक शामिल हैं.
ऐसे करें बचाव
पेशेंट को हाथ साफ तरीके से धोने चाहिए. बाथरूम को सेनिटाइज करें. इससे डायरिया के फैलने पर रोक लग सकती है. खाने से पहले, और नियमित रूप से कीटाणुनाशक से बाथरूम को साफ करें। इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है. यदि परिवार में किसी को इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. व्यक्ति का आइसोलेटट कर दें.
ये भी पढ़ें: सी-सेक्शन से ज्यादा फायदेमंद है नॉर्मल डिलीवरी? ये बात कितनी सच और क्या हैं फायदे, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )