सर्दी का मौसम है और लोगों को इस मौसम में आमतौर पर खांसी की समस्या हो जाती है. किसी किसी को तो इतनी भयानक खांसी होती है कि खांसते-खांसते उनके फेफड़े दर्द करने लगते हैं. लेकिन हाल ही में चीन की एक महिला के साथ ऐसी समस्या हुई जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल चीन की एक महिला को खांसी की समस्या हुई और उसे जब तेज से खांसी आई तो उसकी चार पसलियां टूट गईं. अब इस खबर ने पूरी दुनिया में उन लोगों को डरा दिया है जिन्हें खांसी की समस्या है. आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि क्या यह सच में आपके साथ भी हो सकता है.


पूरा मामला पहले समझिए


मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, चीन में रहने वाली हुआंग नाम की एक महिला ने जब बेहद तीखा खाना खाया तो उसको खांसी आने लगी. यह खांसी इतनी तेज थी कि इसकी वजह से उस महिला के सीने की चार पसलियां टूट गईं. खांसते वक्त ही महिला को एहसास हो गया था कि उसकी हड्डियां टूट गई हैं. जब यह मामला हॉस्पिटल पहुंचा तो डॉक्टरों को भी समझने में इसे काफी देर लगा. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर खांसने की वजह से किसी के सीने की पसलियों की हड्डियां कैसे टूट सकती हैं.


कैसे टूट गईं पसलियां


महिला को जब डॉक्टर के पास ले जाया गया और डॉक्टरों ने उसका सिटी स्कैन किया तो रिपोर्ट में पता चला कि हुआंग कि सीने की चार पसलियां टूट गई हैं. इसकी वजह से महिला को अब सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही है और उसे असहनीय दर्द भी हो रहा है. हालांकि, डॉक्टरों ने पसलियों के टूटने की वजह बताते हुए कहा कि हुआंग का वजन उनकी लंबाई के हिसाब से कम है, इस वजह से जब खांसते वक्त फेफड़ों पर ज्यादा प्रेशर पड़ा तो पसलियां टूट गईं. दरअसल, हुआंग का वजन 57 किलो है और उसकी हाइट 5 फिक 6 इंच है.


तेज खांसी आए तो क्या करें


सर्दियों का मौसम है और ऐसे में खांसी आना लाजमी है. अगर आपको खांसी आ रही है तो डरने की जरूरत नहीं है. बस बहुत तेज से खांसने की कोशिश ना करें. ज्यादा खांसी आने लगे तो हल्का गुनगुना पानी पी लें. अगर उससे भी आराम ना मिले तो थोड़ा सा शहद चाट लें. ज्यादा तेज से खांसने पर ना सिर्फ आपके फेफड़ों पर असर पड़ता है बल्कि आपके गले में भी समस्या हो सकती है.


ये भी पढ़ें: चेक शर्ट से जुड़ी हैं दिलचस्प कहानियां, जानिए पहली बार कब और क्यों बनाया गया ये कपड़ा