Rail Network: रेल यातायात का सबसे सस्ता साधन है. भारत में लंबी दूरी के सफर के लिए लोग ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हैं. देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग इससे सफर करते हैं. भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के चार सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक है. आश्चर्य की बात है कि जहां एक ओर देशों में बुलेट ट्रेन बनाने की होड़ लगी है, वहीं दुनिया में आज भी कुछ देश ऐसे हैं, जहां ट्रेन नहीं चलती है. भले ही आपको इस बात पर यकीन न आ रहा हो, लेकिन यह सच है. वैसे कुछ देशों में रेलवे प्रोजेक्ट्स शुरू हुए, लेकिन कभी भी बहाल नहीं हो सके. 


भारत के इस पड़ोसी के पास नहीं रेल नेटवर्क


हैरानी की बात तो यह है कि जहां भारत दुनिया के बड़े रेल नेटवर्क वाले देशों की लिस्ट में शामिल है. वहीं, भारत के पड़ोसी देश भूटान में ट्रेन ही नहीं है. भूटान साउथ एशिया का सबसे छोटा देश है. हालांकि, इसे भारतीय रेलवे से जोड़ने की बात चल रही है.


अंडोरा देश


इसके अलावा, अंडोरा यूरोप में छठा और दुनिया में 16वें नंबर पर सबसे छोटे देश के रूप में जाना जाता है. इसके पास भी कभी अपना रेल नेटवर्क नहीं रहा. यहां का सबसे करीबी स्‍टेशन फ्रांस में है और यहां से इस देश तक जाने के लिए बस सेवा है. 


पूर्वी तिमोर और कुवैत


पूर्वी तिमोर देश में भी कभी रेल नेटवर्क नहीं रहा. यहां की प्राथमिक परिवहन व्यवस्था सिर्फ सड़क है और उनकी भी हालत बहुत अधिक ठीक नहीं है. इसके अलावा कुवैत में भी रेल व्यवस्था नहीं है. वैसे कुवैत में कई रेलवे परियोजनाओं पर काम चल था है. जिसके तहत कुवैत सिटी से ओमान के बीच 1200 मील लंबे खाड़ी रेलवे नेटवर्क पर काम होगा.


इन देशों ने ट्रेन तो देखी लेकिन...


इसके अलावा साइप्रस भी इसी लिस्ट में शुमार है. ऐसा नहीं है कि इस देश में कभी कोई ट्रेन चली ही नहीं है. 1905 से लेकर 1951 तक इस देश में रेलवे नेटवर्क था. लेकिन बाद में साल 1974 में इसे बंद कर दिया गया था. लीबिया में पहले रेलवे लाइन हुआ करती थीं, लेकिन सिविल वॉर के दौरान उन्हें उखाड़ दिया गया था. यहां साल 1965 से ही कोई रेलवे नेटवर्क चालू नहीं है. साल 2001, 2008 और 2009 में यहां कुछ रेलवे लाइंस पर काम शुरू हुआ था.


यह भी पढ़ें - एक खास तरह की छिपकली से निकलता है सांडे का तेल, जानिए क्या ये सच में फायदा करता है?