अधिकांश लोगों को ये लगता है कि भारत में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत से ज्यादा हिंदू आबादी दूसरे किसी देश में रहती है. आज हम आपको बताएंगे कि किन तीन देशों में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी रहती है. 


इन देशों में ज्यादा आबादी


बता दें कि दुनिया में भारत समेत सिर्फ तीन ऐसे देश हैं, जहां हिंदू बहुसंख्यक हैं. ज्‍यादातर लोग भारत और नेपाल के बारे में तो जानते ही होंगे. लेकिन इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका भी हिंदू बहुसंख्‍यक हैं. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में हिंदुओं की आबादी 50 फीसदी से ज्‍यादा है. इतना ही नहीं इस देश के कई प्रधानमंत्री हिंदू रह चुके हैं.


कितने फीसदी हिंदू


बता दें कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां की कुल आबादी में हिंदुओं का प्रतिशत भारत से भी ज्यादा है. हालांकि संख्‍या के आधार पर देखेंगे तो इस देश में हिंदुओं की संख्या कम है, लेकिन प्रतिशत भारत से ज्यादा है. क्योंकि भारत की कुल आबादी में हिंदू 80 फीसदी से कम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 96.63 करोड़ हिंदू हैं, जो कुल जनसंख्या का करीब 79 फीसदी है. वहीं अगर कुल आबादी में प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो पड़ोसी देश नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू हैं. नेपाल की कुल आबादी में 80 फीसदी से ज्यादा हिंदू हैं. इस लिहाज से भारत हिंदू आबादी के प्रतिशत के लिहाज से दूसरे नंबर पर है.


नेपाल में कुल कितने फीसदी हैं हिंदू


सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक साल 2021 की जनगणना के हिसाब से नेपाल में 81.19 फीसदी आबादी हिंदू है. बता दें कि अगर संख्या के लिहाज से देखा जाए तो यहां 2,36,77,744 हिंदू हैं. एक समय तक नेपाल को हिंदू राष्‍ट्र का दर्जा मिला हुआ था, लेकिन 2006 में इसे धर्म निरपेक्ष राष्‍ट्र घोषित कर दिया गया था. बता दें कि नेपाल प्रतिशत के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू राष्‍ट्र है. 


हिंदू आबादी में तीसरे स्थान पर कौन


नेपाल और भारत के बाद सबसे ज्‍यादा हिंदू मॉरिशस में है. अभी मॉरिशस में 50 फीसदी से ज्‍यादा हिंदू हैं. बता दें कि मॉरीशस में वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक हिंदू कुल आबादी का 48.5 फीसदी थे. अब उनके बारे में कहा जाता है कि वो 51 फीसदी हो चुके हैं. वर्ष 2020 के एक आकलन के मुताबिक मॉरीशस में हिंदुओं की वृद्धि दर 2.1 है, जो यहां के दूसरे समुदायों की आबादी से ज्यादा तेज है. यहां आकार और स्थापत्य की दृष्टि से बहुत से खूबसूरत मंदिर हैं. कई मंदिर समुद्र तट पर हैं.


ये भी पढ़ें: ग्‍लेशियर में मौजूद है काली बर्फ, आखिर क्या होता है इससे नुकसान