जब भी इनवेस्टमेंट की बात आती है, तो ज्यादातर लोग सोने में निवेश करना ही पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा सोने का मालिक कौन है? आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है.


भारतीय परिवारों के पास कितना सोना?


बता दें कि ज्यादातर सोना पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होता रहा है. इसके अलावा भारतीय परिवारों में शादी-विवाह जैसे तमाम शुभ मौकों पर सोना देने की परंपरा भी है. वहीं महिलाओं को सदियों से विरासत के तौर सोना मिलता रहा है. अनुमान के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास करीब 25000 टन (लगभग 22679618 किलो) सोना है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के निदेशक सोमासुंदरम कहते हैं कि 2020-21 की एक स्टडी के मुताबिक तब भारतीय परिवारों के पास 21-23000 टन सोना था. लेकिन अब 2023 में यह लगभग बढ़कर करीब 24-25000 टन मतलब ढाई करोड़ किलो से ज्यादा के बीच पहुंच गया है. यह इतना सोना है कि भारत की कुल जीडीपी का करीब 40 फीसदी के आसपास है. ऑक्सफोर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास अकेले पूरी दुनिया का 11 फीसदी सोना है. यह अमेरिका, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और आईएमएफ के कुल गोल्ड रिजर्व से भी कहीं ज्यादा है


भारत के बाद सबसे ज्यादा सोने का मालिक सऊदी राज परिवार है. ग्लोबल बुलियन सप्लायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी राज परिवार ने 1920 के दशक में तेल की कमाई से बेतहाशा सोना खरीदा और सैकड़ों टन गोल्ड के मालिक हो गए थे. हालांकि सऊदी राज परिवार ने कभी साफ-साफ नहीं बताया कि उनके पास कितना सोना है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिकी निवेशक जॉन पॉलशन  हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉलशन ने सोने में भारी भरकम निवेश किया है. जब सोने के दाम कम थे, तो उन्होंने कई टन सोना खरीदा था. 2011 से 2013 के बीच जब सोने का भाव आसमान छू रहा था तो पॉलशन ने गोल्ड से 5 बिलियन डॉलर कमा लिए थे.


किस सरकार के पास सबसे ज्यादा सोना? 


दुनिया में अलग-अलग देश की सरकारों ने गोल्ड रिजर्व करके रखा हुआ है. इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है. इकोनामी एंड मार्केट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास 8133.5 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है. उसका 75 फ़ीसदी फॉरेन रिजर्व गोल्ड के रूप में है. वहीं दूसरे नंबर पर जर्मनी का नाम आता है. जिसके पास 3359.1 मीट्रिक टन सोना है. ऑक्सफोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक हाल के सालों में जर्मनी के लोगों ने सोने में तेजी से इन्वेस्ट किया है. अगर वैश्विक तौर पर गोल्ड खरीदारों की लिस्ट देखें तो जर्मन इसमें टॉप पर हैं. वहीं गोल्ड रिजर्व के मामले में इटली तीसरे नंबर पर है, उनके पास 2451.8 मीट्रिक टन सोना है. इसके बाद फ्रांस (2436.4 मीट्रिक टन), रूस (2298.5 मीट्रिक टन), चीन (2113.4 मीट्रिक टन), स्वीट्जरलैंड (1040 मीट्रिक टन) और जापान (846 मीट्रिक टन) का नंबर आता है.


भारत के पास कितना गोल्ड रिजर्व?


भारत गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया भर में नौवें नंबर पर है. भारत के पास 806.7 मीट्रिक टन सोना है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के गोल्ड रिजर्व में लगातार इजाफा हो रहा है और यही रफ्तार रही तो कुछ सालों में टॉप 5 में शामिल हो सकता है. बता दें कि साल 2001 में भारत के पास सिर्फ 357.5 मीट्रिक टन सोना था, जो जून 2023 आते आते करीब 2 गुना से ज्यादा बढ़ गया है.


ये भी पढ़े:आमिर खान की बेटी की शादी भी उदयपुर में, यहां कितने बजट में हो जाती है स्टार्स की शादी