Women Rule Country: भारत में महिला आरक्षण बिल संसद से पास कराया जा रहा है, जिसके बाद महिलाओं की सरकार में भी हिस्सेदारी बढ़ जाएगी. आने वाले कुछ सालों में संसद से लेकर विधानसभाओं तक में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा. पिछले कई सालों से महिलाओं को समान अधिकार देने को लेकर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में बहस चल रही है. हालांकि दुनिया के कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व ज्यादा है. दुनिया का एक देश तो ऐसा है, जहां महिलाएं ही राज करती हैं और सरकार चलाती हैं. इस देश में पुरुष गुलामी करते हैं. 


खुद को देश किया है घोषित
चेक रिपब्लिक में स्थित अदर वर्ल्ड किंगडम ने खुद को एक देश घोषित किया है. इस देश की राजधानी ब्लैक सिटी है. इस देश का अपना झंडा, करेंसी और पासपोर्ट भी है. हालांकि अदर वर्ल्ड किंगडम को दुनिया के बाकी देशों ने किसी देश का दर्जा नहीं दिया है. इस स्वघोषित देश में सिर्फ महिलाओं को ही नागरिकता दी जाती है. महिलाएं ही यहां सरकार चलाती हैं. इस देश की महारानी का नाम पेट्रेसिया है, जो यहां राज करती है. 


पुरुषों को बनाया जाता है गुलाम
इस देश को लेकर पब्लिश हुई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यहां पुरुषों को गुलाम की तरह इस्तेमाल किया जाता है. पुरुष ही तमाम तरह के कामकाज करते हैं और महिलाओं के सेवा भी करते हैं. बिना रानी की इजाजत के गुलाम कुछ भी नहीं कर सकते हैं. यहां महिलाओं के पास एक पुरुष नौकर होना जरूरी है. महारानी ने महिलाओं के लिए ऐसे ही कई नियम बनाए हैं. 


इस देश में स्कूल, जेल, रेस्टोरेंट्स और नाइट क्लब भी हैं. इस देश में कई इमारतें बनी हैं. एक छोटे शहर जितने एरिया में ये देश बना हुआ है. इसी तरह से इस देश में लोग अपनी जिंदगी जीते हैं.



ये भी पढ़ें: अगर कोई नीचे जा रही लिफ्ट में वजन नापे तो क्या कम आएगा? ये रहा जवाब