कभी देखा है कपल टॉयलेट, जिसमें दो लोग एक साथ कमोड यूज कर सकते हैं! ऐसी होती है बनावट
Couple Toilet Details: आपने कई तरह के डिजाइनिंग कपल देखे होंगे, लेकिन अब बाजार में कपल टॉयलेट भी आ गया है. इसमें एक कपल एक साथ भी टॉयलेट को यूज कर सकते हैं.
आपने देखा होगा कि आजकल बाथरूम एसेसरीज में काफी इनोवेशन हो गए हैं. अब बाजार में नए तरीके के टॉयलेट बाजार में आ गए हैं. आपने गोल्ड के या कई लग्जरी टॉयलेट केबारे में तो खुब सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं अब बाजार में एक कपल टॉयलेट भी आने लगा है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसा टॉयलेट है. दरअसल, जैसा इसका नाम है, इसका काम भी ठीक उसी तरह से है. ये टॉयलेट कपल के लिए बनाया गया है. जी हां, एक कपल इसे एक साथ एक टाइम पर यूज कर सकते हैं यानी साथ में पॉटी कर सकते हैं.
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या है और किस तरह इसको इस्तेमाल किया जाता है. ये जानने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि आखिर कैसे इस टॉयलेट का इस्तेमाल होता है और फिर आप भी कहेंगे कि आखिर आविष्कार करने वाले भी क्या क्या करते रहते हैं...
कैसी होती है बनावट?
सबसे पहले तो बात करते हैं कि कपल टॉयलेट के डिजाइन की. दरअसल, ये टॉयलेट S शेप का होता है. इसमें एक टॉयलेट में दो कमोड लगे होते हैं और दो लोगों आराम से यूज करते हैं. इसके इसमें लाइन वाइज लोग टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें एक दूसरे के फेस देख सकते हैं. आप नीचे दी गई तस्वीर में देखकर अच्छे से समझ जाएंगे कि आखिर इसकी डिजाइन कैसे होती है. ये खास रोमांटिक तरीके से बनाया गया है और कई लोगों को पसंद भी आ रहा है. कई कंपनियां इसके काफी पैसे भी ले रही हैं.
इसे बनाने के पीछे कहा जाता है कि आप एक साथ खाना खाते हैं, आप एक साथ खेलते हैं, आप एक साथ सोते हैं, आप एक साथ नहाते भी करते हैं, तो फिर टॉयलेट क्यों न साथ इस्तेमाल किया जाए. डुअल-टॉयलेट के ठीक बीच में एक डुअल-फ्लश बटन होता है जो दोनों को एक साथ फ्लश करेगा. इसकी डिजाइन ऐसी है कि आप आसानी से एक दूसरे से बात कर सकते हैं और अपना रोमांस बरकरार रख सकते हैं. कमर्शियल स्टार्स केविन नीलॉन और विक्टोरिया जैक्सन ने साल 1991 में इसे बनाया था, लेकिन अब ये काफी चलन में है और इस पर काफी मीम भी बनने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद है 'भगवा'! जानिए इस रंग की खास बात