Rules For Couples In Pakistan: भारत और पाकिस्तान दो पड़ोसी मुल्क हैं. लेकिन एक समय हुआ करता था जब दोनों देश एक ही थे. 1947 में भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली और भारत के साथ ही एक नया देश बना. जिसे पाकिस्तान कहा गया समय के साथ-साथ भारत आज दुनिया के  अग्रणी देश में गिना जाता है.


लेकिन पाकिस्तान में अभी विकास के मामले में भारत से बहुत पीछे है. फिर चाहे वह साइंस और टेक्नोलॉजी हो या शिक्षा का क्षेत्र हो या और कोई क्षेत्र. अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर पाकिस्तान में कई दफा सवाल उठ चुके हैं. जहां भारत में प्रेमी जोड़े यानी लवर्स एक साथ हाथ पड़कर कहीं भी घूम सकते हैं. क्या कपल्स को पाकिस्तान में उसे तरह की आजादी है. चलिए जानते हैं. 


भारत में संविधान देता है घूमने की आजादी


भारतीय संविधान देश के नागरिकों को स्वतंत्र रूप से कहीं भी घूमने फिरने की आजादी देता है. उन्हें कहीं भी बसने की आजादी देता है. कहीं भी रहने की आजादी देता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत भारतीय नागरिकों को यह अधिकार मिले हुए हैं. 


अगर उनके इस अधिकार क्षेत्र में कोई खलल डालता है. तो फिर वह कानूनी रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. इसीलिए भारत में अक्सर कई जगह कपल्स एक दूसरे के हाथों में हाथ डालकर घूमते हैं बिना किसी झिझक के. संविधान में उनको यह अधिकार दिया है. और भारत में संविधान सर्वोपरि है. 


पाकिस्तान में नहीं है इतनी आजादी


यूं तो पाकिस्तान में कपल्स को या लवर्स को एक साथ घूमने से रोकने के लिए कोई कानून नहीं है. पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है. इसीलिए संविधान के कानून से ज्यादा वहां धार्मिक कानून को तवज्जो दी जाती है. पाकिस्तान में ऐसा बेहद कम होता है कि कपल एक दूसरे के साथ हाथ में हाथ पकड़कर घूमें. क्योंकि इस्लाम में इस बात की इजाजत नहीं है. 


हालांकि कानूनन पाकिस्तान में इस प्रकार की कोई पांबदी नहीं. लेकिन  सोशल मीडिया पर कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां कपल्स को एक साथ घूमने से रोका गया है. उन्हें घर जाने के लिए कहा गया है. और उन्हें डराया धमकाया गया. 


यह भी पढ़ें: Tea: हिंदुस्तानियों को दिन में बार-बार चाहिए चाय, मगर जानते हैं चाय के इस्तेमाल में हम कितने देशों से पीछे हैं?