धरती पर लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. सभी जानवरों की अपनी खासियत होती है. लेकिन धरती पर जिंदा रहने के लिए जानवरों को भी ऑक्सीजन और खून की जरूरत होती है. आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने वाले हैं, जिसके खून की कीमत लाखों में है. जी हां, इस जानवर का खून मार्केट में सबसे महंगा है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों इस जानवर का खून इतना महंगा है. 


खून


धरती पर मौजूद इंसान और जानवरों को जिंदा रहने के लिए खून की जरूरत होती है. हालांकि अधिकांश जानवरों और इंसानों के खून का रंग लाल होता है, वहीं कुछ जानवरों के खून का रंग पीला, नीला और हरा भी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे महंगा खून किस जानवर का है. ये खून इतना महंगा है कि 1 लीटर खून की कीमत में आप एक शानदार कार खरीद सकते हैं. दरअसल इस जीव का खून इतना महंगा होता है कि इसे स्टोर कर के रखा जाता है और मेडिकल कामों में लाया जाता है.


ये भी पढ़ें: स्पेस में कैसे गायब हो जाती हैं चेहरे की सारी झुर्रियां, जानें क्या है इसके पीछे का साइंस


क्रैब का खून


नेचरल हिस्ट्री म्यूजियम और मैरीलैंड वेबसाइट के मुताबिक हॉर्स शू क्रैब धरती पर 45 करोड़ साल पुराना जीव है. इसका इतिहास डायनासोर से भी पुराना बताया जाता है. ये केकड़े  अन्य केकड़ों जैसे ही दिखते हैं. इनके शेल होते हैं और बॉडी में टेल भी होती है. इन केकड़ों का खून नीले रंग का होता है. ये नीला रंग हीमोसायनिन की वजह से होता है, जो इनके खून में मिला होता है. ये कॉपर बेस्ड रेस्पिरेटरी पिगमेंट होता है.


ये भी पढ़ें: मोहम्मद अली से लेकर एआर रहमान तक, इन हस्तियों ने अपनाया था इस्लाम - जानें क्या था कारण


लाखों रुपये की कीमत


बता दें कि इस खून को नीला सोना भी कहते हैं. स्टडी डॉट कॉम की वेबसाइट के मुताबिक 1 लीटर खून की कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये तक होती है. इतने में तो आप आराम से एक कार खरीद सकते हैं. अब सवाल ये उठता है कि ये खून इतना महंगा क्यों है? दरअसल इस खून को मेडिसिनल वैल्यू काफी ज्यादा है. मैरीलैंड वेबसाइट के मुताबिक इस जीव के खून में एक प्रोटीन होता है, जिसे लिमुलस अमीबोसाइट लाइसेट (एलएएल) कहा जाता है. इसका उपयोग दवा और चिकित्सा उपकरण निर्माताओं द्वारा अपने सामान की टेस्टिंग में होता है.ये बैक्टीरियल पदार्थ इंसान को बुखार पैदा कर सकते हैं और मनुष्यों के लिए घातक भी हो सकते हैं. फाइन डाइनिंग लवर्स वेबसाइट के अनुसार ये जीव अमेरिका में एटलांटिक ओशन के तट से मिलते हैं. इन जीवो के ब्लीडिंग प्रोसेस के बाद 10 से लेकर 30 फीसदी केकड़े जिंदा नहीं बच पाते हैं.


ये भी पढ़ें: इस देश में गाय को लोग कह रहे हैं खतरनाक जानवर, जानिए इसके पीछे की वजह