क्या पाकिस्तान में भी भारत की तरह ही है सरकारी नौकरी का क्रेज, कभी-कभी तो जमीन पर बैठकर देते हैं एग्जाम!
पाकिस्तान में एक बार सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जमीन पर बैठा कर परीक्षा कराई गई थी. आइए जानते हैं वहां बेरोजगारी और सरकारी नौकरी के क्या हाल हैं.
Government Job In Pakistan: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत बदत्तर है. पाकिस्तान का राष्ट्रीय खजाना लगभग खाली हो गया है. खाने पीने की चीजों से लेकर रसोई गैस, फ्यूल और रेल का किराया तक बहुत महंगा है. देश में आटे की भी किल्लत है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी पाकिस्तान को लोन देने से पहले अपने खर्च को कम करने की नसीहत दी है. ऐसे में आइए जानते हैं, वहां सरकारी नौकरी को लेकर क्या हालात हैं.
एम फिल वाले भर रहे चपरासी के फॉर्म
पाकिस्तान में की कुल आबादी में 60% युवा हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी अखबार डॉन में एक बार एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें पाकिस्तान के कोर्ट में चपरासी के पद पर वैकेंसी के लिए आवेदन करने वालो में एम.फिल तक किए हुए लोग थे. इसके लिए कुल 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था. जहां चपरासी की नौकरी के लिए एम.फिल किए हुए आवेदक हों, आप वहां बेरोजगारी के हालातों का अंदाजा लगा सकते हैं.
इमरान सरकार में बढ़ी थी बेरोजगारी
पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (PBS) ने अपने एक सर्वे में बताया था कि देश में बेरोजगारी 2017-18 में 5.8% थी, जो 2018-19 में बढ़कर 6.9% हो गई थी. इमरान खान की सरकार के एक साल के अंदर बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ी थी.
जमीन पर बैठकर लिखी परीक्षा
यही नहीं, इस साल जनवरी में भी पाकिस्तान में कुछ ऐसी ही घटना हुई, जो वहां सरकारी नौकरी के हाल को बयां कर रही थी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई, जिसमें सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जमीन पर बैठा कर परीक्षा कराई गई थी. यह पुलिस भर्ती की परीक्षा थी.
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, इस्लामाबाद में स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पुलिस जॉब्स में 1667 सीटों के लिए 32000 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और परीक्षा देने पहुंचे थे. इस्लामाबाद पुलिस के मुताबिक, पिछले पांच सालों से पुलिस कांस्टेबल के पद खाली पड़े थे. सभी चरणों की परीक्षाओं के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.
देश में बेरोजगारी की दर
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स (PIDE) ने 2022 में एक रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार, देश के 31% से अधिक युवा वर्तमान में बेरोजगार हैं. इसमें से 51% महिलाएं हैं जबकि 16% पुरुष हैं, जिनमें से कई के पास पेशेवर डिग्री है. पाकिस्तान की लगभग 60% आबादी 30 साल से कम उम्र की है, जबकि वर्तमान बेरोजगारी दर 6.9% है.
यह भी पढ़ें - अगर एसी कोच में RAC टिकट है तो तकिया, चादर और कंबल वगैरह मिलते हैं या नहीं?