इन जीवों के पास होते हैं एक से ज्यादा दिल, ये ऑक्टोपस नहीं, कोई और हैं!
जिंदा रहने ने लिए दिल बेहद जरूरी अंग है. यह खून की सप्लाई करने ने साथ साथ कई अन्य जरूरी काम करता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जीवो के बारे में बताएंगे, जिनके पास एक से ज्यादा दिल होते हैं.
More Than One Heart Animals: इस पृथ्वी पर अनेक प्रकार के जीव रहते हैं. जिनमें से कुछ धरती पर रहते हैं, कुछ धरती के नीचे, कुछ पेड़ों पर अपना बसेरा बसाते हैं तो कुछ महासागरों की गहराइयों में रहते हैं. अगर आप जानवरों के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको मालूम होगा कि कुछ जीवो के एक से ज्यादा दिल होते हैं. ज्यादातर लोगों को पता है ऑक्टोपस के 3 दिल होते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जीवो के बारे में बताएंगे जो अपने दिल के चलते बेहद खास माने जाते हैं.
ऑक्टोपस
ऑक्टोपस एक ऐसा समुद्री जीव है जिसके पास 3 दिन और 8 पैर होते हैं इसका खून भी ब्लू कलर का होता है यह सब बातें इसे बाकी जीवो से काफी अलग बनाती हैं हालांकि यह अनोखा जीव इस अनोखे जीव का जीवनकाल करीब 6 महीने होता है
स्क्विड
यह मछली करीब-करीब ऑक्टोपस की तरह ही दिखती है. इसके पास भी 3 दिल होते हैं. इनमें से एक का काम पूरी बॉडी में खून सप्लाई करने का होता है. वहीं, बाकी के दो दिलों का काम गिल्स में ऑक्सीजन पंप करना होता है. गिल मछली का वो अंग है, जिससे वो पानी के अंदर रहते हुए ऑक्सीजन अपने शरीर में लेती हैं.
अर्थवर्म
अर्थवर्म, यानी केंचुआ खेतों में खाद को जैविक बनाने का काम करता है. इसके पास भी एक से ज्यादा हार्ट होते हैं. इसके दिल वाले सिस्टम को 'एरोटिक आर्च' कहते हैं, जो पंपिंग ऑर्गन की तरह काम करता है और केंचुए की पूरी बॉडी में ब्लड सप्लाई करने का काम करता है.
कॉकरोच
वैसे तो कॉकरोच का एक ही दिल होता है, लेकिन उसमें 13 चैंबर होते हैं. इस वजह से कॉकरोच के दिल को छद्म दिल (Pseudo Heart) भी कहा जाता है. अगर किसी हादसे के चलते इसका एक चैंबर चोटिल भी हो जाता है या उसमें कुछ खराबी आ जाती है, तब भी कॉकरोच की मौत नहीं होती और वो बाकी के चेंबर की बदौलत बच जाता है. ये कूड़े-कचरे से लेकर फल, मिठाई और किताब तक बड़े ही आराम से खा जाता है.
हैगफिश
पानी में रहने वाली हैगफिश मछली के 4 दिल होते हैं. ये खून को उसकी बॉडी की नसों में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करते हैं. जिसका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. इससे उसके शरीर में खून की सप्लाई सही तरीके से होती रहती है.
यह भी पढ़ें - क्या होता है H1B वीजा, जिसका जिक्र अमेरिका में मोदी ने अपने भाषण में किया? जानिए किसको मिलता है