अक्सर ये कहा जाता है कि एयरपोर्ट पर क्रेडिट कार्ड से फ्री में या एक रुपये में खाना खा सकते हैं, आराम कर सकते हैं और लैपटॉप वगैहरा आसानी से चार्ज कर सकते हैं. आपने भी शायद ऐसा सुना होगा, लेकिन नहीं सुना है तो आप भी हैरान हो रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो सकते हैं. दरअसल, क्रेडिट कार्ड के जरिए एयरपोर्ट लॉन्ज में आप सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन, सवाल ये है कि आखिर ये एयरपोर्ट लॉन्ज क्या है और इसमें किस तरह से इन सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है.
इसके साथ सवाल ये है कि इन सभी सुविधाओं का फायदा कौन-कौन लोग उठा सकते हैं और उनकी क्या शर्ते हैं. तो जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब, जिसके बाद आप भी एयरपोर्ट पर सिर्फ एक रुपये में ही सभी सुविधाओं को लाभ ले सकेंगे, जिसमें आपको खाना मिलेगा, आराम करने के लिए जगह मिलेगी और आप लग्जरी फैसलिटी का फायदा उठा पाएंगे.
क्या है एयरपोर्ट लॉन्ज?
बता दें कि एयरपोर्ट में कुछ लॉन्ज बने होते हैं, जहां बैठने, खाने पीने की फैसिलिटी दी जाती है. ये अलग अलग कंपनियों के हो सकता है, इनमें प्राइमेरी एयरपोर्ट लॉन्ज में आप क्रेडिट कार्ड से फ्री में खाना खा सकते हैं. इसमें आप पहले रिसेप्शन अपना कार्ड पहले ही दिखा दें और नियम-शर्तें जान लें, इसके बाद आप एयरपोर्ट लॉन्ज का फायदा ले सकते हैं.
कौनसे कार्ड धारकों को मिलता है फायदा?
ये फायदा अधिकतर कार्ड धारकों को मिलता है और अब तो रुपे कार्ड धारकों को भी ये फायदा मिलने लगा है. क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य कार्डों पर भी इसका फायदा मिलता है. बता दें कि हर लॉन्ज के आधार पर कार्ड के अलग नियम होते हैं. कई कार्ड किसी लॉन्ज पर चलते हैं तो कुछ पर एक्सेस नहीं मिलता है. यह सर्विस बैंक की ओर से दी जाती है.
कितना लगता है चार्ज?
यहां चार्ज के रुप में 2 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है.
क्या ध्यान रखना चाहिए?
एक तो एयरपोर्ट लॉन्ज पर आप सिर्फ वहां ही खाना खा सकते हैं और उसे बाहर नहीं ले जा सकते हैं. इसके लिए एक कार्ड पर एक व्यक्ति को ही सुविधा मिलती है, अगर पूरी फैमिली जा रही है तो चार्ज देना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप किसी के साथ जा रहे हैं तो पहले कन्ज्यूमर सेंटर पर बात कर लें और रिसेप्शन पर भी सारी शर्ते पूछने के बाद इसका फायदा लें.
यह भी पढ़ें- क्या आप भी फोन में डार्क-मोड ऑन करके रखते हैं? जानिए वो हेल्थ के लिए सही है या गलत