क्रिकेट मैच में काम में आने वाली सबसे छोटी चीज है विकेट पर लगने वाली बेल्स, जिसे कई लोग विकेट की गिल्लियां भी बोलते हैं. क्रिकेट की इन गिल्लियों को लेकर क्रिकेट के कई नियम हैं और कई बार इनके गिरने और ना गिरने की वजह से मैच पलट जाते हैं. क्रिकेट के नियमों में अपना खास स्थान रखने वाली गिल्लियां कीमत में भी हल्की नहीं है. जी हां, छोटी सी दिखने वाली ये बेल्स काफी महंगी आती हैं और जितनी इनकी प्राइज है, उसमें तो काफी कुछ खरीदा जा सकता है. तो जानते हैं कि आखिर ये कितने रुपये की आती है...
पहले तो ये सिंपल लकड़ी की बनी हुई मिलती थी, लेकिन अब तो लाइट वाली बेल्स भी आने लगी है. जैसे ही ये बेल्स विकेट से अलग होती हैं तो ये इनमें लाइट जलने लग जाती है. अब विकेट और बेल्स में आउट होने का पता लाइट से भी चल जाता है. यानी जैसे अलग होते ही लाइट जल जाएगी और लाइट जलने से आसानी से पता चल जाएगा कि बेल्स अलग हो गई हैं. रन आऊट से लेकर बोल्ड, स्टंपिंग में भी बेल्स का अहम काम होता है.
कितने की होती है बेल्स?
पहले तो आपको बता दें कि लाइट वाले स्टंप पहली बार साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश मैच में इस्तेमाल किए गए थे और एकरमैन ने डिजाइन किए थे. बिग बैश के बाद, ICC ने अपने टूर्नामेंट में इसका इस्तेमाल किया और सबसे पहले बांग्लादेश में 2014 टी20 विश्व कप में इसका इस्तेमाल हुआ. इसके बाद इसका रिव्यू इच्छा मिला और फिर बाद में इसे हर मैच में इस्तेमाल किए जाने लगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, एलईडी स्टंप्स की कीमत उनके फीचर्स, उनकी कंपनी, कैमरा आदि पर निर्भर करती है.
लेकिन, ज़िंग बेल्स और कैमरे वाले एलईडी स्टंप्स की कीमत करीब 40 हजार डॉलर है यानी ये कीमत 40 लाख से भी ज्यादा है. इसके अलावा कई कंपनियों के ये सेट 5 हजार डॉलर से 20 हजार डॉलर के भी आते हैं यानी 4 लाख से 16 लाख में भी मिल सकते हैं. अगर सिर्फ बेल्स की बात करें तो इंटरनेशनल मैच में यूज होने वाली बेल्स की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे के नाम पर दर्ज हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन से हैं