Cricket World Cup 2023: सोशल मीडिया पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. गोल्ड और सिल्वर कलर में दिख रही इस टॉफी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी का डिज़ाइन सिंपल लेकिन एलिगेंट बनाया गया था. ट्रॉफी में दिख रहा ग्लोब एक क्रिकेट गेंद का प्रतिनिधित्व करता है, और कॉलम क्रिकेट के तीन मूलभूत पहलुओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.
पूरी ट्रॉफी सोने की नहीं होती
क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी चांदी और सोने से बनी होती है. ट्रॉफी में जो गेंद गोल्ड कलर की दिख रही होती है, वह सोने की बनी होती है और तीन स्तंभ चांदी से बनाए गए होते हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी न केवल क्रिकेट की एक्सीलेंस का प्रतीक है, बल्कि अब तक प्रदान की गई महंगी खेल ट्रॉफियों की सूची में भी प्रमुखता से शामिल है. विश्व कप ट्रॉफी की अनुमानित कीमत 30,000 डॉलर है. मौजूदा आईसीसी ट्रॉफी दुनिया की टॉप-10 सबसे महंगी खेल ट्रॉफियों में से एक है, इसकी कीमत लगभग 24,76,650 रुपये है. यह इसे किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश बनाता है. खासकर उन लोगों के लिए जो 1999 विश्व कप और वनडे विश्व कप ट्रॉफी में रुचि रखते हैं.
इतना किलोग्राम है वजन
यह 1999 से है कि ICC के पास विश्व कप ट्रॉफी का वर्तमान वर्जन है. इसके डाइमेंशन की बात करें तो ट्रॉफी की ऊंचाई कथित तौर पर 60 सेमी है. जब वजन की बात आती है, तो विकिपीडिया के अनुसार, अनुमानित वजन 11.0567 किलोग्राम है. बता दें कि इस बार यानि World Cup 2023 का आयोजन इंडिया में किया जा रहा है. पहला मैच 5 अक्टूबर को खेलना जाना है. काफी साल बाद भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कब की मेजबानी करने का मौका मिला है, जिसका फाइनल मैच में 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का पहला और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: चाय पीने के बाद क्यों नहीं आती है नींद? जानिए इसके पीछे का साइंस