क्रूज शिप पर घूमना अधिकांश लोगों का सपना होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर क्रूज पर किसी यात्री या स्टॉफ की मौत होती है फिर क्या किया जाता है. क्योंकि एक बार क्रूज पर समुद्र में उतर जाता है, तो कई महीनों तक सफर करता रहता है. वहीं अगर किसी स्थिति में किसी यात्री की मौत होती है, तो इतने दिनों तक शव को क्रूज पर रखना मुश्किल होता है. आज हम बताएंगे कि ऐसी स्थिति में शव को कहां रखा जाता है.
क्या होता है जब किसी की मौत होती?
बता दें कि क्रूज शिप पर किसी की मौत होती है, शिप के लिए बने नियमों का पालन किया जाता है. लेकिन कुछ सामान्य बातों का पालन हर स्थिति में किया जाता है. जैसे आम तौर पर जहाज के डॉक्टर द्वारा शरीर की जांच की जाती है. जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके. यदि किसी संक्रामक बीमारी का संदेह होता है तो पैसेंजर्स को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरू जाती है. वहीं स्थानीय बंदरगाह अधिकारियों को भी मृत्यु के बारे में सूचित करना होता है.
क्या करती है क्रूज लाइन
क्रूज लाइन को मृत व्यक्ति के शरीर को वापस लाने की व्यवस्था करने के लिए निकटतम संबंधियों से संपर्क करना होता है. जानकारी के मुताबिक बड़े जहाजों पर आम तौर पर बॉडी बैग होता है. वहीं कई शवों को रखने के लिए जगह के साथ एक मुर्दाघर भी होता है. वहीं छोटे जहाजों पर उपलब्ध सुविधाओं पर निर्भर करता है. क्योंकि अगर जहाज समुद्र में है और कोई बंदरगाह पास में नहीं है, तो शव को कई दिनों तक जहाज पर रखा जाता है.
क्या है नियम?
क्रूज वेसल सिक्योरिटी एंड सेफ्टी एक्ट के तहत अमेरिका से आने और जाने वाले जहाजों को सभी संदिग्ध मौतों, हत्याओं और लापता व्यक्तियों, साथ ही किसी भी आपराधिक गतिविधि की रिपोर्ट एफबीआई को देनी होती है. उद्योग व्यापार संगठन क्रूज़ लाइंस इंटरनेशनल एसोसिएशन (क्लिआ) ने इस कानून को एक नीति के रूप में अपनाया है, जिसका इसके सदस्य दुनिया भर में पालन करते हैं.
ये भी पढ़ें: किसी की फ्लाइट में मौत होने पर सबसे पहले ये काम करती हैं एयर होस्टेस, जानें क्या हैं नियम