Custody Of Adopted Child: बच्चे वंश को बढ़ाते हैं. भारत में यही धारणा होती है. और इसीलिए बच्चों का होना बेहद जरूरी होता है. बिना बच्चों के कोई भी परिवार संपन्न नहीं माना जाता. लेकिन जैसा कि कुछ लोग कहते हैं. बच्चे भगवान की देन होते हैं. तो कुछ लोगों को भगवान बच्चे नहीं देता. यानी कुछ तो बायोलॉजिकल तरीके से मां-बाप नहीं बन पाए.  पापा बनने के लिए जरूरी नहीं है कि बच्चा पैदा ही किया जाए. 


बच्चे को अडॉप्ट भी किया जा सकता है. वेस्टर्न कंट्रीज में यह चलन काफी है. तो अब काफी लोग जो बच्चे पैदा नहीं कर पाते वह अब बच्चों को गोद ले लेते हैं. इसमें जरूरी नहीं किसी ऑर्फनेज होम से ही बच्चे को गोद लिया जाए कई लोग अपने रिश्तेदार या फैमिली में ही किसी बच्चे को गोद ले लेते हैं. बच्चा गोद लेने के लिए कानूनी तौर पर उसकी कस्टडी लेनी जरूरी होती है. क्या है इसकी प्रक्रिया चलिए बताते हैं. 


बच्चा गोद लेने के लिए नियम


भारत में किसी को अगर कोई बच्चा गोद लेना होता है. तो कानूनी तौर पर उसकी कस्टडी भी हासिल करनी होती है. भारत में इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. अगर कोई शादीशुदा दंपत्ति किसी बच्चे को गोद ले रही है. तो फिर दोनों की शादी को कम से कम 2 साल पूरे होने चाहिए.


बच्चा गोद लेने के वाले माता-पिता और बच्चे में ऐज गेप 25 साल का होना चाहिए. कोई अकेला पुरुष बच्चा गोद लेना चाहता है. तो वह लड़का ही गोद ले सकता है. लेकिन अगर कोई सिंगल महिला बच्चा गोद लेना चाहती है. तो वह लड़का या लड़की किसी को भी नहीं सकती है.


कैसे लें कस्टडी?


बच्चा गोद लेने के लिए आपको सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी यानी CARA की वेबसाइट  cara.nic.in पर जाना होता है. यहां जाकर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइल करना होता है. उसके साथ ही आपको कुछ संबंधित दस्तावेज जमा करने होते . जिनमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो शादी का प्रमाण पत्र और फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होता है. 


इसके बाद एक एजेंसी आपके होम विजिट पर आती है. वह एजेंसी आपके घर की जांच पड़ताल करती है और उसके बाद जिला अधिकारी कार्यालय से जिस बच्चे को गोद लिया है उसका बर्थ सर्टिफिकेट बनाया जाता है. और गोद लेने वाले माता-पिता को दे दिया जाता है. इसके बाद कानूनी तौर पर माता-पिता को बच्चे की कस्टडी मिल जाती है. बच्चा गोद लेने के लिए आप कुछ फीस भी चुकानी होती है. 


यह भी पढ़ें: क्या एस्ट्रोनॉट स्पेस में रहने की वजह से जल्दी बूढ़े नहीं होते, इस रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा